classical music festival: जवाहर कला केन्द्र में दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत उत्सव आज से

अनन्य सोच। classical music festival: जवाहर कला केन्द्र (Jawahar Kala Kendra) की ओर से कला संसार मधुरम के अंतर्गत आयोजित की जा रही ध्रुवपद गायन प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रो. डॉ. मधु भट्ट तैलंग द्वारा 100 से अधिक प्रतिभागियों को ​प्रशिक्षण दिया जा रहा है. केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने बुधवार को प्रतिभागियों से चर्चा कर कार्यशाला के अनुभव जाने. इस दौरान प्रतिभागियों ने ध्रुवपद के पद गाकर भी सुनाएं. प्रियंका जोधावत ने कहा कि प्रशिक्षक द्वारा सिखाएं जा रहे सबक को सभी प्रतिभागी आत्मसात करें. उन्होंने कहा कि केन्द्र की कार्यशाला के माध्यम से युवा पी​ढ़ी शास्त्रीय विधाओं से रूबरू हो रही है, भविष्य में इस तरह की कार्यशालाओं के साथ कलाकारों को मंचीय प्रस्तुति के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे. इसी कड़ी में गुरुवार से दो दिवसीय शास्त्रीय गायन उत्सव का आगाज़ सायं 4:30 बजे संवाद प्रवाह में विशेषज्ञ 'साहित्य की सांगीतिक सर्जना और उसकी सर्वकालिक समसामयिक भूमिका' विषय पर चर्चा करेंगे. वहीं सायं 6 बजे से रंगायन में डॉ. श्याम सुंदर शर्मा की ध्रुवपद गायन प्रस्तुति होगी. दूसरे दिन शुक्रवार को सायं 6 बजे रंगायन में विक्रम श्रीवास्तव ख्याल गायन की प्रस्तुति देंगे. अति. महानिदेशक की ओर से प्रतिभागियों को शास्त्रीय संगीत से जुड़ी पुस्तक भी प्रदान की गयी.