8वीं फोटो वॉक व फोटो आर्ट प्रदर्शनी शुरु

Ananya soch: 8th photo walk and photo art exhibition begins
अनन्य सोच। गुलाबी नगरी स्थित जवाहर कला केन्द्र में डी एच कैप्चर्स की ओर से 8वीं फोटो वॉक व फोटो आर्ट प्रदर्शनी शुरु हुई. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व कला संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री सुभाष गर्ग ने किया. इस प्रदर्शनी के पीछे एक युवा सोच है जो अपने इर्द गिर्द हो रही गतिविधियों और ख़ास पलों को अपने कैमरा में क़ैद कर लोगों को उसका अनुभव साँझा करने का छोटा सा प्रयास है. आर्टिस्ट पूजा अग्निहोत्री ने बताया कि वे लंबे समय से अपनी संस्था के माध्यम से आर्ट लवर्स के बीच अपने प्रतिभा को लाना चाह रहीं थी. आख़िरकार फोटो प्रदर्शनी आर्ट लवर्स के लिए सुरेख गैलरी में तीन दिन तक 4 से 6 अप्रैल तक देखी जा सकेगी. इस प्रदर्शनी में गुलाबी नगरी को देखने का नया नज़रिया मिलेग. साथ ही वाइल्ड लाइफ, फ़ूड और संस्कृति के छटा भी नज़र आयेगी.