Afro-French film festival: आरआईसी में 6 अप्रैल से एफ्रो-फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल

Afro-French film festival: आरआईसी में 6 अप्रैल से एफ्रो-फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल

Ananya soch: Afro-French film festival at RIC from April 6

अनन्य सोच। Afro-French film festival:  एफ्रो-फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल 6 से 18 अप्रैल तक जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगा.एम्बेसी ऑफ फ्रांस इन इंडिया, द फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया और एलायंस फ्रांसेस जयपुर के सहयोग से आरआईसी द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में 7 फिल्में दिखाई जाएंगी. प्रत्येक स्क्रीनिंग शाम 7 बजे से 8:30 बजे तक आरआईसी के मिनी ऑडी-2 में होगी. इस फेस्टिवल में फ्रेंच भाषा में अंग्रेजी सबटाइटल के साथ फिल्में दिखाई जाएंगी. एलायंस फ्रांसेस जयपुर की निदेशक संजना सरकार ने बताया कि फ्रैंकोफोनी फ़िल्म फ़ेस्टिवल अफ़्रीका के अविश्वसनीय और अभूतपूर्व सिनेमा को श्रद्धांजलि है. फेस्टिवल में फिल्म स्क्रीनिंग की शुरुआत 6 अप्रैल को ले मैंडेट (सेनेगल) से होगी. 9 अप्रैल को दो प्रेरक फिल्में दिखाई जाएंगी. 14 अप्रैल को, अया डी योपोगोन (कोट डी आइवर) में एक प्रतिभाशाली युवा लड़की की कहानी दिखाई जाएगी, जो सामाजिक दबावों और व्यक्तिगत सपनों के बीच संतुलन बनाती है.