National Youth Music Festival Sur Sangam :चौतीसवें राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह ‘सुर संगम’ के ऑनलाइन ऑडिशन शुरू
National Youth Music Festival Sur Sangam: दस जजों का पैनल करेगा प्रतिभाओं का चयन पहले राउंड का 20 जनवरी को और दूसरे राउंड का चयन 27 जनवरी को अव्वल रहने वाली प्रतिभा को मिलेगा 1.00 लाख रूपए का नकद इनाम
Ananya soch: National Youth Music Festival Sur Sangam
जयपुर। National Youth Music Festival Sur Sangam: सुर संगम संस्थान के 34वें तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह ‘सुर संगम’ (National Youth Music Festival Sur Sangam) के ऑन लाइन ऑडिशन शुरू कर दिए गए हैं. इस National Youth Music Festival में अब तक सौ से भी अधिक प्रतिभाओं ने सुरसंगम संस्थान की वेबसाइट पर जाकर अपने तीन-तीन मिनट के ऑडियो अपलोड किए हैं. Sur Sangam के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.सी. मालू ने बताया कि ऑनलाइन ऑडिशन के प्रति युवा कलाकारों का रूझान अच्छा है. इसके लिए 10 जनवरी तक ऑडिशन जारी रहेंगे. ऑनलाइन आने वाले वीडियो में से श्रेष्ठ का चयन 10 जजों के पैनल द्वारा किया जा रहा है. हर जज 10-10 श्रेष्ठ वीडियो चयनित कर रहा है. पहले राउंड का चयन 20 जनवरी को होगा और उसके बाद दूसरे राउंड का चयन 27 जनवरी को होगा. दूसरे राउंड में चयनित 40 प्रतिभाओं को 20 से 22 फरवरी तक जयपुर में होने वाली अंतिम चरण के महामुकाबले में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.
इन विधाओं में हो रही हैं प्रतियोगिताएं
सुर संगम के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि ये प्रतियोगिता 16 से 25 वर्ष तक की प्रतिभाओं के लिए आयोजित की जा रही हैं. प्रतियोगिताएं शास्त्रीय, उप शास्त्रीय, सुगम संगीत में भजन, गीत, फिल्मी गीत तथा लोग गायन विधाओं में हैं. फिल्मी गीत भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित ही शामिल किए जा रहे हैं.
प्रतियोगितयों को मिलेंगे लाखों रूपए के इनाम
सिरमौर मुकाबलों के बाद चयनित प्रतिभाओं को लाखों रूपए के नकद इनाम दिए जाएंगे. पहले स्थान पर रहने वाले को 1.00 लाख रूपए का नकद पुरस्कार, दूसरे स्थान पर रहने वाले चार प्रतियोगितयों को 25-25 हजार रूपए के तारा निर्मल सेठिया अवार्ड तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले पांच प्रतियोगियों को 10-10 हजार रूपए के माणक बाफना स्मृति नकद इनाम दिए जाएंगे.