Mumbai Film Festival: जयपुर की इस एक्ट्रेस का मुंबई फिल्म फेस्ट में जलवा.. पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करे

अश्विन कुमार की रिपोर्ट।

Mumbai Film Festival: जयपुर की इस  एक्ट्रेस का मुंबई फिल्म फेस्ट में जलवा.. पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करे

Ananya soch: Mumbai Film Festival

अनन्य सोच। Mumbai Film Festival: जयपुर की वर्सेटाइल एक्टर सुब्रता पराशर की new movie gagan gaman इस अक्टूबर में  मुंबई फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होने वाली है. सुरुचि शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों को एक अनोखे अनुभव का वादा करती है.

सुब्रता पराशर एक एक्टर के साथ साथ एक मॉडल और वॉयस-ओवर कलाकार भी हैं. उन्होंने हाल ही में Disney hotstar की सुपरहिट सीरीज "सास बहू फ्लेमिंगो" में तुलसी का किरदार निभाया है. इससे पहले उन्होंने रणदीप हुड्डा के साथ मजेदार क्रिकेट विज्ञापन कर अपने टैलेंट का लोहा मंगवाया. इसके अलावा वो टिप्स जैसी म्यूजिक कंपनियों के गानों में नज़र आतीं हैं.

टैलेंटेड एक्टर सुब्रता पंजाबी परिवार में जन्मी और जयपुर से करियर की शुरुआत की. शुरू के दिनों में टीचर थीं, लेकिन रंगमंच के प्रति उनका जुनून उन्हें नए रास्तों पर ले गया. इसके बाद उन्होंने टीवी एंकरिंग में भी काम किया है.  दूरदर्शन पर उन्होंने 'परिक्रमा', 'सामाजिक सरोकार' और 'चित्रगीत' जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए. सुब्रता आकाशवाणी की प्रमाणित B-हाई वॉइस-ओवर कलाकार भी हैं. वृत्तचित्र, विज्ञापन, डबिंग, और ऑडियोबुक्स - सभी में अपनी आवाज का जादू बिखेरती हैं.

फिल्म में दिखेगा जयपुर का नजारा

इस फिल्म 'गगन गमन' की खास बात ये है कि इसमें जयपुर की ओल्ड सिटी के खूबसूरत बैकग्राउंड के साथ साथ जयपुर की दो बेटियों का काम आपको नज़र आएगा. सुरुचि शर्मा ने बताया कि ये फिल्म मन की गहराइयों में उतरने वाली है. यह एक महिला के अवचेतन मन की यात्रा है, जो उसके आघातों, भयों, और इच्छाओं से होकर गुजरती है. व्यक्तिगत अनुभवों से प्रेरित यह फिल्म एक लोककथा को यूनिवर्सल लैंग्वेज में प्रस्तुत करती है.


गुलाबी शहर जयपुर के काल्पनिक परिदृश्य में यह एक महिला की खोज की कहानी है. हर कदम एक नई दुनिया खुलती है. इसकी नायिका विभिन्न लोगों, प्रेमियों, पहेलियों, जीवन के गहन प्रश्नों और यहाँ तक कि एक देवी से भी मिलती है.

यह फिल्म आपको गहराई से सोचने पर विवश कर देगी. वहीं सुब्रता का मानना है कि जीवन को पूरी तरह से जीना चाहिए, चाहे वह कुछ भी लाए. वह कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और सकारात्मकता में विश्वास रखती हैं.