'शेरा' में सोनल चौहान का पंजाबी डेब्यू, एक टेक में बोला दो पन्नों का मोनोलॉग

Ananya soch: Sonal Chauhan makes her Punjabi debut in 'Shera'
अनन्य सोच। panjabi movie shera: Actress Sonal Chauhan अपनी पहली panjabi movie shera में दो पन्नों का लंबा पंजाबी मोनोलॉग एक ही टेक में बोलकर सुर्खियों में हैं. गहन एक्शन-फैमिली ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में वह पहली बार परमिश वर्मा के साथ नज़र आएंगी. डबिंग का सहारा लेने की बजाय सोनल ने पंजाबी भाषा सीखकर अपने किरदार को पूरी तरह आत्मसात किया. उनके इस समर्पण ने न सिर्फ टीम को प्रभावित किया बल्कि दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ा दी है.
Hindi and south cinema के बाद Sonal Chauhan अब अपनी फिल्मोग्राफी को पैन-इंडिया आयाम दे रही हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म में अपने किरदार ‘साहिबा’ का पहला लुक साझा किया, जो सच्चे पंजाबी अंदाज़ में नज़र आता है. सावियो संधू निर्देशित movie shera 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.