जयपुर फिल्म वर्ल्ड अन्तर्राष्ट्रीय शार्ट फिल्म फेस्टिवल 8 फरवरी से

जयपुर फिल्म वर्ल्ड अन्तर्राष्ट्रीय शार्ट फिल्म फेस्टिवल 8 फरवरी से

Ananya soch: Jaipur Film World International Short Film Festival 

अनन्य सोच। Jaipur Film World International Short Film Festival: जयपुर फिल्म वर्ल्ड की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय शार्ट फिल्म फेस्टिवल “जयपुर फिल्म वर्ल्ड” " का आयोजन 8 फरवरी को सकुरा स्टूडियो, मानसरोवर में  आयोजित किया जाएगा. एक दिवसीय फ़िल्म समारोह में विभिन्न देशों की कुल 20 फिल्मों का प्रदर्शन होगा. जयपुर फिल्म वर्ल्ड के निदेशक सुभाष कुमावत ने बताया कि सदस्यीय चयन समिति ने विभिन्न देशो से आई 70 फिल्मों में से 20 फिल्मों की स्क्रीनिंग कर उन्हें ऑफिशियल सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे.

इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

ए  नैरो एस्केप, एक जूते की कहानी, आभा, ग़ालिब की किताब की दुकान, जीरा गोली, कैना, मेरा राष्ट्रीय ध्वज, नारुडी ब्रथुकु नताना, रात की प्रस्तावना, छाया का रंग, पटे, पीपल, पुष्पांजलि, रघुपति प्रार्थना, शिवसेना, समयसीमा, अधूरा कार्य, उरुली  की स्क्रीनिंग की जाएगी.