Delhi Election Result: बीजेपी ने आप के दिल्ली किले को ढहाया

Delhi Election Result: बीजेपी ने आप के दिल्ली किले को ढहाया

Ananya soch: Delhi Election Result 2025:

अनन्य सोच। Delhi Election Analysis: दिल्ली चुनाव के नतीजे शनिवार को आए, जिसमें BJP ने बहुमत के जादुई आंकड़े को छू लिया. इस चुनाव में कई उलटफेल देखने को मिले, जिसमें आप के अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नाम शामिल रहे. नतीजों में बीजेपी को कुल 70 सीट में से 48 और आप को 22 सीट मिली. वहीँ अन्य का खाता नही खुला. 

कुल सीट- 70

BJP-  48

AAP- 22

Others- 0

ये बड़े नेता चुनाव हारे

*आप के सौरभ भारद्वाज की ग्रेटर कैलाश सीट से बीजेपी की शिखा रॉय से 3,188 वोट से हार

*अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा से 4013 मतों से हारे

* पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए.