Hariyalo Rajasthan Conclave: हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव: हरित भविष्य की ओर कदम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Hariyalo Rajasthan Conclave: हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव: हरित भविष्य की ओर कदम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Ananya soch: Hariyalo Rajasthan Conclave: Taking steps towards a green future, Chief Minister Bhajanlal Sharma delivered a message on environmental protection

अनन्य सोच। Hariyalo Rajasthan Conclave: राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को होटल मैरियट, जयपुर में आयोजित हरियालो राजस्थान: पर्यावरण कॉनक्लेव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सहभागिता की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजस्थान की हरित अर्थव्यवस्था पर केंद्रित विशेष पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और “मेरी लाइफ – सस्टेनेबल लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट” विषयक पोस्टर का विमोचन किया. कॉनक्लेव का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और हरित नीतियों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना रहा. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह कॉन्क्लेव अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर केंद्रित है। प्रकृति प्रेमी समाज को गंभीरता से विचार करना होगा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हम प्रकृति को किस प्रकार सुरक्षित रख सकते हैं. पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसकी शुरुआत परिवार और व्यक्तिगत जीवनशैली से होती है. 

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकृति को माता के समान पूज्य माना गया है। हमारे पूर्वजों ने सदैव पर्यावरण संरक्षण को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाया. वृक्ष और नदियाँ हमारी जीवनदायिनी हैं और वृक्षों में ईश्वर का वास माना गया है. जब पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, तभी मानव जीवन भी सुरक्षित रह सकेगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि विकास और पर्यावरण को अलग-अलग दृष्टि से नहीं देखा जा सकता, बल्कि दोनों के बीच संतुलन बनाकर ही सतत और समावेशी विकास संभव है. 

जल संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि जल संरक्षण को केवल फाइलों और योजनाओं तक सीमित न रखकर जन-सहभागिता का एक व्यापक आंदोलन बनाया जाए. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि भविष्य के संघर्ष संसाधनों, विशेषकर जल, के लिए हो सकते हैं. ऐसे में पानी का महत्व समझना और उसका संरक्षण करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है. 

कॉनक्लेव में मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, विशेषज्ञ और विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागी उपस्थित रहे. सभी ने सतत विकास, हरित अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया. हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव ने राज्य को हरित, स्वच्छ और सतत भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाने का मजबूत संदेश दिया.