सुप्रिया सुले को मिली बहुत बड़ी जिम्मेदारी

इस बड़ी पार्टी में मिला सबसे बड़ा पद

Avinash parasar

अनन्य सोच। पिछले कुछ सालों से NCP पार्टी में चल रही खींचतान का फाइनल निर्णय शनिवार को देखने को मिला तब Supriya Sule (सुप्रिया सुले-NCP) को शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी एनसीपी ने बड़ी जिम्मेदारी दी. सुप्रिया सुले को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) का कद भी बढ़ाते हुए कार्यकारी अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई है. एनसीपी ने दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं. एनसीपी में संगठन के लेवल पर हुए इन बड़े बदलावों से कयास लगाए जा रहे हैं कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार पावर गेम से अब बाहर हो गए हैं.