Rajasthan Ratna Award Ceremony— राजस्थान को अपना कर्म क्षेत्र बनाएं, राज्य सरकार पूरी मदद करेगी- देवनानी

ananya soch: Rajasthan Ratna Award Ceremony
अनन्य सोच। Rajasthan Legislative Assembly Speaker Vasudev Devnani ने सूचना तकनीक से जुड़े विशेषज्ञो का आह्वान किया है कि वे राजस्थान को अपना कर्म क्षेत्र बनाएं. राज्य सरकार पूरी मदद करेगी. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राजस्थान में आकर अपने कार्यों को विस्तार दें। अपनी जन्मभूमि से जुड़े. 
 देवनानी यहां rajasthan international center में IT VOICE EXPO में IT EXPERTS को सम्मानित करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. Speaker Vasudev Devnani ने कहा कि राजस्थान के प्रवासी लोगों को एक जगह लाने का प्रयास अनुकरणीय पहल है. प्रवासी राजस्थानी के दिल में राजस्थान बसता है. उन्होंने कहा भारत आईटी में निरंतर प्रगति कर रहा है. भारत जल्दी ही तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. विकसित राष्ट्र की संकल्पना में हम सभी को भागीदार बनना है. दृढ़ नीति और इच्छा से सब कुछ संभव है। हम मेहनत करके सब कुछ बदल सकते हैं. भारत को आगे बढ़ा सकते हैं. 
Speaker Vasudev Devnani ने cyber crimes पर रोक लगाने के लिए शोध किए जाने की आवश्यकता जताई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार से जो भी मदद आपको चाहिए वह पूरी मिलेगी. कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों के आईटी एक्सपर्ट मौजूद थे. समारोह को राजीव कपूर, डीपी शर्मा और सूचना प्रौद्योगिकी के आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने भी संबोधित किया.