Meri Awaaz Hi Pehchaan Hai event: मेरी आवाज ही पहचान है संगीत कार्यक्रम में गूंजे सदाबहार गीत
एंटरटेनमेंट डेस्क।
Ananya soch: Meri Awaaz Hi Pehchaan Hai event
अनन्य सोच। Musical event: बनीपार्क स्थित होटल जोन बाय द पार्क में म्यूजिकल फैमिली ग्रुप का शानदार गेट टू गेदर कार्यक्रम मेरी आवाज ही पहचान है का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम में जयपुर शहर के मशहूर गायक और गायिकाओं ने हिस्सा लिया और अपनी सुमधुर आवाज का जादू बिखरा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाचार प्लस के मैनेजिंग डायरेक्टर व चीफ एडिटर जे. पी. शर्मा ने शिरकत की. ऑडियंस की विशेष मांग पर कार्यक्रम के बीच उन्होंने भी अपनी आवाज का जादू वहां बिखेरा. कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी समित शर्मा भी मौजूद रहे.
गायकी का विशेष शौक रखने वाले अधिकारी समित शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुतियों से वहां बैठे सभी का दिल जीत लिया और शानदार गीतों की प्रस्तुति दी. म्यूजिकल फैमिली के चार एडमिन हेमंत भारद्वाज, राम रतन शर्मा, शैलेंद्र मेहनत, विजयलक्ष्मी शर्मा के संयोजन में यह संगीत ए खास कार्यक्रम हुआ जिसे हर किसी ने खूब दिल से सराहा.
कार्यक्रम में जयपुर शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी व परोपकारी शख्सियत और संकल्प गायन समूह के संस्थापक वी. एन. भार्गव भी मौजूद रहे. उन्होंने अपने गीतों की प्रस्तुति दी और कार्यक्रम में समा बांध दिया
. कार्यक्रम में जयपुर कल्चरल सोसायटी की अध्यक्ष कंचन आनंद, आराधना म्यूजिकल ग्रुप के फाउंडर अभिषेक माथुर, शाम मस्तानी ग्रुप के जी. एम. सुथार भी मौजूद रहे. अंत में म्यूजिकल फैमिली के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में हेमंत भारद्वाज, राम रतन शर्मा, शैलेंद्र मेहनत शैलेंद्र माथुर, रघुवीर सिंह, नवीन, नितिन सुथार, सुमित साहू, नवल शर्मा, योगी राजोरा डॉ अशोक शर्मा डॉक्टर हनुमान सोनी विनीत उपाध्याय राघव सुरोलिया अशोक जी गोयल अरविंद सिंह चौहान मुकेश गुप्ता अश्विनी वाधवा स मेहता जी गोविंद पुरोहित
किशोर क्षत्रिय विक्टर मोटवानी, डॉ. सीमा जोशी दीप्ति शर्मा विजयलक्ष्मी शर्मा मंजूलता चौधरी मीरा रावत विनेहा प्रीति पुरोहित जय श्री सोनी डॉक्टर चंद्रकला शर्मा रिचा माथुर रीना बरार वंदना माथुर अंजना शर्मा नंदिता बेस पूजा जयंत उमा श्रीवास्तव कुसुम सांगवान मंजू महेश्वरी स्मिता नौलखा मधु नायक शिल्पा मल्होत्रा अधिकार कलाकारों ने एक से एक बढ़कर एक प्रस्तुति दी.