शो-मैन राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर दिया नॉनस्टॉप संगीतमय ट्रिब्यूट 

रोटरी क्लब जयपुर क्राउन और रोटरी क्लब जयपुर उड़ान द्वारा 'आवारा हूं' आयोजित  - अल्बर्ट हॉल पर 15 दिसंबर की शाम होगा नॉन स्टॉप म्यूजिकल कार्यक्रम का समापन  गुलाबी सर्द हवाओं में घुला शोमैन राज कपूर के फ़िल्मी सफर का म्यूजिकल जादू 

शो-मैन राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर दिया नॉनस्टॉप संगीतमय ट्रिब्यूट 

 Ananya soch: Nonstop musical tribute given to show-man Raj Kapoor on his 100th birthday

अनन्य सोच: 'आवारा हूं..', 'जीना यहां मरना यहां', 'सजन रे झूठ मत बोलो..' जैसे यादगार सदाबहार नग्मों को गुलाबी सर्द हवाओं में घोल दिया। कुछ ऐसा ही नजारा था रोटरी क्लब जयपुर क्राउन और रोटरी क्लब जयपुर उड़ान की ओर से संगीतमय सुरमाला 'आवारा हूं' कार्यक्रम भव्य रूप आयोजित किया गया. 14 दिसंबर को बॉलीवुड के शो-मैन राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर उनको ट्रिब्यूट देते हुए उनकी फिल्मों के मशहूर तरानों को पूरा शहर गुनगुनाता दिखा.

शनिवार को 11 बजे शुरू हुए इस नॉन स्टॉप 30 घंटों की म्यूजिक मैराथन रविवार शाम 7 बजे समापन की जाएगी. 

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ और डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत ने शिरकत की. साथ ही विशिष्ट अतिथियों में रोटरी क्लब के गणमान्य डीजी राखी गुप्ता आदि उपस्थित रहे. इवेंट चेयरमैन विशाल गुप्ता और डायरेक्टर विनोद गर्ग ने सभी अतिथिगणों का स्वागत सम्मान किया.

कार्यक्रम का खास आकर्षण गेस्ट सिंगर इंडियन आइडल फाइनलिस्ट पीयूष पंवार ने श्रोताओं को अपनी आवाज़ के जादू से मन्त्र मुग्ध कर दिया. इस पहल के बारे में इवेंट चेयरमैन रोटेरियन विशाल गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, ग्वालियर और दिल्ली सहित विभिन्न जगह से 250 संगीतकार एकत्रित हुए, जहां एक के बाद एक बिना रुके ये संगीतकार शोमैन राज कपूर के पसंदीदा फिल्मीं नग्मों के स्वर्ण माला और गरिमाई सफर को मंच पर प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में इस दौरान जयपुर म्यूज़िक लवर्स के साथ ही रोटरी क्लब 3056 डिस्ट्रिक्ट के 3000 से ज्यादा रोटेरियन सम्मिलित हो रहे है.