लग्जुरियस सैलून व क्लोथिंग ब्रांड स्टोर ग्लिट्ज एंड ग्लैम की हुई ग्रैंड ओपनिंग
Ananya soch: Grand opening of luxurious salon and clothing brand store Glitz and Glam
अनन्य सोच। Grand opening of luxurious salon and clothing brand store Glitz and Glam: जयपुर के वैशाली नगर में लग्जुरियस सैलून व क्लोथिंग ब्रांड स्टोर ग्लिट्ज एंड ग्लैम की ग्रैंड ओपनिंग शनिवार को हुई. उद्घाटन बॉलीवुड की फैमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Bollywood's famous actress Shilpa Shetty) ने किया. इस मौके पर शहर के फैमस डिजाइनर्स समेत पूजा राणावत के पति कवलजीत राणावत और कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहीं.
ग्लिट्ज एंड ग्लैम की ओनर और फैशन डिजाइनर, आन्त्रप्रेन्योर व सोश्यल एक्टिविस्ट पूजा राणावत ने पत्रकारों को बताया कि जयपुर में यह अपने तरह का पहला लग्जुरियस सैलून व स्टोर होगा, जिसमें एक छत के नीचे फैशनपरस्त लोगों की जरूरत के मुताबिक The Indian Luxury Couture उनके सिग्रनेचर डिजाइनर स्टाइलिश लिबास और नखशिख निखार के ब्रांडेंड प्रॉडक्ट से उनके रूप-लावण्य को यहां ब्यूटी एक्सपर्ट्स खास अंदाज का वेल ट्रीटमेंट देंगे. उन्होंने बताया कि ग्लिट्ज एंड ग्लैम मौजूदा दौर में जीवन और करिअर के बदलते तौर तरीकों के मद्देनजर लोगों की पर्सनैलिटी को खास पहचान दिलाने के साथ उनके चेहरे की वजाहत को बढ़ाने में मददगार साबित होगा. इतना ही नहीं इससे उनकी मेहनत को खास मुकाम मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी. मीडिया को गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि यहां वेलनेस सेंटर और जिम भी उपलब्ध हैं. इससे लोगों को अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
फैशन इंडस्ट्री की नई इबारत लिखेगा : शिल्पा शेट्टी
Shilpa Shetty ने कहा कि मैं जयपुर के इस पहले लग्जुरियस सैलून व स्टोर ग्लिट्ज एंड ग्लैम में आकर बेहद खुश हूं. मैं इसकी ग्रैंड ओपनिंग की हिस्सा बनीं यह मेरे लिए फख्र की बात है. उन्होंने कहा कि ग्लिट्ज एंड ग्लैम ओनर पूजा राणावत को फैशन की अच्छी समझ और लंबा अनुभव है. शुबहा नहीं कि यह कामयाबी और तरक्की के नए आयाम कायम करेगा.
उन्होंने उम्मीद जताई कि जयपुर के बढ़ते आकार और यहां के फैशन डिजानर्स को दुनिया में मिलती शोहरत को देखते हुए अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित यह ग्लिट्ज एंड ग्लैम यहां फैशनपरस्त लोगों की जरूरत को पूरा करेगा और फैशन इंडस्ट्री की नई इबारत लिखेगा