जवाहर कला केन्द्र में 18 दिसम्बर को आयोजित होगा ‘स्वर माधुरी 2024-सीज़न 2’ का अंतिम मेगा ऑडिशन
आर्ट एंड कल्चर डेस्क। जयपुर में 28 दिसंबर को आयोजित होगा सिंगर्स का मेगा टैलेंट हंट स्वर माधुरी 2024 सीजन- 2 मुख्य अतिथि के रूप में विख्यात पार्श्व गायिका डॉ. जसपिंदर नरुला मुंबई सहित देश की अनेक नामचीन हस्तियां होगी मौजूद 21-22 को मेगा ऑडिशन, 24-25 को सेमी फाइनल, 26 को फाइनल और 28 को ग्रांड फिनाले
Ananya soch: Swar Madhuri 2024 program
अनन्य सोच। 'Swar Madhuri 2024-Season 2' final mega audition: राजस्थान की लता कही जाने वाली गायिका मरु कोकिला सीमा मिश्रा द्वारा स्थापित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी और भारत के प्रखर राष्ट्रव्यापी साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्रांति परिवार की ओर से राजस्थान सरकार पर्यटन विभाग, चॉइस ग्रुप, जेईसीआरसी फाउंडेशन तथा Jawahar Kala Kendra के सहयोग से आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी ऑफ लाइन अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता "स्वर माधुरी 2024 सीज़न- 2" का अंतिम मेगा ऑडिशन 18 दिसंबर को सुबह 10.00 बजे से जवाहर कला केन्द्र के रंगायन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा.
स्वर माधुरी के राष्ट्रीय संयोजक शिव विनायक शर्मा ने बताया कि प्रतिभागी के चयन के लिए निर्णायक के रूप में विख्यात राजस्थानी लोक गायिका मरू कोकिला सीमा मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ पूरे देश भर में लाइव ऑडिशन ले रही है।सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी द्वारा विगत वर्ष अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता स्वर माधुरी देश के संगीत साधकों की खोज तथा उन्हें प्रोत्साहन, संरक्षण और प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से आरंभ की गई थी. जिसमें देशभर से एक हजार से भी अधिक प्रतिभाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया था, गत वर्ष ग्रांड फिनाले की मुख्य निर्णायक जानी-मानी पार्श्व गायिका हेमलता थीं.
ग्रांड फिनाले 28 दिसंबर को
शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 28 दिसंबर को शाम 5.00 बजे से महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड की विख्यात पार्श्व गायिका डॉ.जसपिंदर नरूला मुंबई, पद्म भूषण अंतर्राष्ट्रीय ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित पंडित विश्व मोहन भट्ट, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल, उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार दिया कुमारी, पर्यटन विभाग सचिव राजस्थान सरकार रवि जैन (आईएएस) जेईसीआरसी विश्वविद्यालय के संस्थापक ओ.पी अग्रवाल, उद्योगपति एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट कमल पोद्दार तथा देश की अनेक नाम चिन हस्तियां सहित शास्त्रीय, लोक और फिल्म संगीत जगत की कई नामी हस्तियां बतौर निर्णायक मौजूद रहेंगी. इससे पूर्व प्रतियोगिता का का मेगा ऑडिशन 21 और 22 दिसंबर को, 24 और 25 दिसंबर को सेमीफाइनल तथा 26 दिसंबर को राजस्थान इंटरनेशनल सैंटर में फाइनल राउंड आयोजित किया जाएगा.
इन श्रेणियों में आयोजित होगी प्रतियोगिता
’शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, तथा सुगम संगीत श्रेणियों में होने वाले स्वर साधकों के इस महाकुभ का मुख्य उद्देश्य स्वर साधकों के स्वर मंथन से स्वर शिरोमणि की खोज करना है. यह कार्यक्रम चार वर्गों में है, बाल वर्ग (किलकारी) 5 वर्ष से 15 वर्ष, तरुण वर्ग (तरुणाई) 16 से 25 वर्ष, युवा वर्ग (जुनून) 26 से 45 वर्ष वरिष्ठ वर्ग (हौसला)46 वर्ष से अधिक सभी के लिए तीन विधाओं में आयोजित है. असाध्य रोग से ग्रसित ’थैलेसीमिया, कैंसर, एड्स, दिव्यांग, विधवा महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर (किन्नर) के लिए पंजीकरण निःशुल्क है.
अब तक यहां आयोजित हुए ऑडिशन
जयपुर ऑडिशन से पूर्व अब तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम ,मध्य प्रदेश, सहित राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सीकर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, सरदारशहर में ऑडिशन आयोजित कर अगले चरण के लिए प्रतिभाओं का चयन किया जा चुका है.