इवेंटस्थान के 11वें सीजन का हुआ भव्य आगाज, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की मौजूदगी में आज दिए जायेंगे फोरम अवॉर्ड्स 

अविनाश पाराशर।

इवेंटस्थान के 11वें सीजन का हुआ भव्य आगाज, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की मौजूदगी में आज दिए जायेंगे फोरम अवॉर्ड्स 

Ananya soch

अनन्य सोच। इवेंट सेक्टर के सबसे बड़े महाकुंभ इवेंटस्थान के 11वें सीजन का आगाज रविवार को सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में हुआ. फैडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैनेजर्स (फोरम) की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय एनुअल कन्वेंशन के पहले दिन राजस्थान के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से आए इवेंट, वेडिंग्स, एंटरटेनमेंट और कॉरपोरेट सेक्टर के डेलीगेट्स ने राज्य में मनोरंजन गतिविधियों के विस्तार पर चर्चा करते हुए न्यू एज टेक्नोलॉजी, इंटरनेशनल वेडिंग कॉन्सेप्टस के साथ ही राज्य की समृद्ध संस्कृति और परम्पराओं का समावेश कर इवेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ पर अपने विचार व्यक्त किए. 

फोरम प्रेसिडेंट मोहित माहेश्वरी और जनरल सेक्रेटरी अजय चौहान ने बताया कि इवेंटस्थान के मुख्य सेशन "वेडिंग्स - कलर्स ऑफ राजस्थान" में की-नोट स्पीकर के रूप में इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने कहा कि राजस्थान सदैव देश-विदेश के मेहमानों का बाहें फैलाकर स्वागत करने को आतुर रहता है. ऐसे में यहां की संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन, हैरिटेज और आधुनिकता का संयोजन किए हुए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, अन्य शहरों के साथ बेहतर रोड़, रेल और एयर कनेक्टिविटी यहां डेस्टिनेशन वेडिंग्स, कॉरपोरेट इवेंट्स और एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराती है। राजस्थान पूरी तरह बाहें फैलाकर मेहमानों के स्वागत के लिए सदैव आतुर रहता है। सेशन में जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि शहर की सरकार इवेंट इंडस्ट्री के साथ है और उन्हें व्यापक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। वेडिंग्स कलर्स ऑफ राजस्थान सेशन को संबोधित करते हुए राजस्थान हैरिटेज होटल्स एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट राजेंद्र सिंह पचार, फोरम के प्रेसिडेंट मोहित माहेश्वरी, पूर्व प्रेसिडेंट महावीर प्रताप शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए राजस्थान की सांस्कृतिक विविधताओं का लाभ इवेंट सेक्टर को दिलाए जाने पर जोर दिया। इसके बाद सेलिब्रिटी मैजिशियन राजेश कुमार की इल्यूजन, बॉलीवुड सिंगर गीतांजलि मोरे और कंचन श्रीवास की सिंगिंग के साथ ही ट्रीविक्ड बाय फंकी बॉयज की लाइव डीजे परफॉर्मेंस ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। फोरम प्रेसिडेंट मोहित माहेश्वरी के अनुसार इवेंटस्थान के दूसरे दिन सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता राजेश खट्टर, अभिनेत्री उदिता गोस्वामी की मौजूदगी में उल्लेखनीय कार्य करने वाले इवेंट मैनेजर्स को फोरम अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा।