highest grossing Hindi film: इस फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बनी हिंदी में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म.. जानने के लिए लिंक पर करे क्लिक
अविनाश पाराशर। बॉलीवुड में 100,200, 300 करोड़ का आंकडा बहुत ही ज्यादा चलन में रहता है. इसी से फिल्म की तकदीर और नतीजा तय होता है. जहाँ 2023 का साल बॉलीवुड के लिए सबसे बेस्ट रहा, जिसमे एक दो फिल्म नही, 4 फिल्मों ने 500+ करोड़ का आंकडा छुआ था. वहीं 2024 का साल दोबारा ये सफलता दोहरा नही पाया, लेकिन सबसे अधिक कमाई की फिल्म इस साल देकर उस असफलता को कम करने का काम जरूर किया है. हां हम बात कर रहे है एक ऐसी फिल्म की जिसने शाहरुख की जवान मूवी का रिकॉर्ड तोड़ हिंदी भाषी में सबसे ज्यादा कमाने का रिकॉर्ड अर्जित किया है. ये फिल्म कोई और नही श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री-2 है, जिसने 586 करोड़ की कमाई की है.

Ananya soch: highest grossing Hindi film
अनन्य सोच। highest grossing Hindi film: shraddha kapoor स्टारर फिल्म स्त्री-2 (movie stree-2), Shahrukh Khan की फिल्म 'जवान' को पीछे छोड़ हिंदी में सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म बन गई है. जवान ने 584 करोड़ रु. की कमाई की थी. स्त्री-2 ने 586 करोड़ रु. की कमाई कर ली है. और ये कमाई अभी भी जारी है. फिल्म 600 करोड़ का आंकडा भी पार कर पहली फिल्म बन सकती है, जो 600 करोड़ तक पहुँची है. बात की जाए अन्य फिल्म की तो पठान, जवान, गदर-2 व एनिमल भी 500 करोड़ के क्लब में हैं.
एक नजर अब तक के 100 से 500 तक पहुँचने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म की
करोड़ फिल्म
100 गजनी (आमिर खान)
200 3 इडियट् (आमिर खान)
300 3 दंगल (आमिर खान)
400 पठान (शाहरुख खान)
500 पठान (शाहरुख खान)