RIFF 2026 Second List: 15 नई फिल्मों का चयन, अब तक 40 फिल्में आधिकारिक प्रतियोगिता में
Ananya soch: RIFf 2026 Second List
अनन्य सोच। Federation of Film Societies of India (FFSI) नॉर्थ रीजन से मान्यता प्राप्त 12वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) 2026 (12th Rajasthan International Film Festival) की आधिकारिक चयन सूची की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में 15 फिल्मों को प्रतियोगिता अनुभाग में शामिल किया गया है. इसके साथ ही अब तक कुल 40 फिल्मों का चयन RIFF 2026 के लिए हो चुका है.
RIFF 2026 का आयोजन 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक मिराज सिनेमा, ब्लू सिटी मॉल, सर्किट हाउस रोड, जोधपुर में किया जाएगा. इस वर्ष भी फेस्टिवल को राजस्थान पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार का सहयोग प्राप्त है. फेस्टिवल की थीम “सिनेमास्थान – आपका लेंस, हमारा राजस्थान” रखी गई है.
दूसरी सूची के प्रमुख आकर्षण
दूसरी चयन सूची में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की विविध विधाओं की फिल्में शामिल हैं. बंगाली फीचर फिल्म “बिनोदिनी एकटी नटिर उपाख्यान (बिनोदिनी: अ टेल ऑफ़ अ थिएटर थेस्पियन)” विशेष आकर्षण है, जिसमें रूकमिणी मैत्रा, राहुल बोस और चंदन रॉय सान्याल मुख्य भूमिकाओं में हैं.
इसके साथ ही मलयालम डॉक्यूमेंट्री “द मैन हू हर्ल्स न्यूज़” (निर्देशन एवं निर्माण: आनंद महादेवन) का चयन भी चर्चा में है.
राजस्थानी सिनेमा को विशेष मंच
RIFF 2026 में राजस्थानी सिनेमा की मजबूत उपस्थिति देखने को मिल रही है. दूसरी सूची में राजस्थानी फीचर फिल्म “बैरण” और राजस्थानी शॉर्ट फिल्म “रू ब रू (फेस टू फेस)” का चयन प्रदेश की भाषा और सांस्कृतिक कथाओं को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
दूसरी सूची
| श्रेणी | चयनित फिल्में |
|---|---|
| फीचर फिल्म | बिनोदिनी एकटी नटिर उपाख्यान, बैरण सहित कुल 6 |
| नॉन-फीचर फिल्म | द मैन हू हर्ल्स न्यूज़, रू ब रू सहित कुल 9 |
| कुल फिल्में (दूसरी सूची) | 15 |
| कुल चयन अब तक | 40 |
उद्घाटन और समापन की जानकारी
RIFF के फाउंडर, सीईओ एवं फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह 31 जनवरी 2026 को जोधपुर में होगा. इसके बाद फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, टॉक शो, वर्कशॉप और फिल्म मार्केट जैसी गतिविधियां 4 फरवरी तक चलेंगी. फेस्टिवल का भव्य समापन और RIFF अवॉर्ड नाइट 2026 (RIFF Awards Night 2026) का आयोजन मेहरानगढ़ फोर्ट में किया जाएगा.