एकता कपूर और स्मृति ईरानी ने नाथद्वारा मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए

एकता कपूर और स्मृति ईरानी ने नाथद्वारा मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए

Ananya soch: Ekta Kapoor and Smriti Irani visited Lord Krishna at Nathdwara temple

अनन्य सोच। क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीज़न की शुरुआत से पहले एकता कपूर और स्मृति ईरानी ने नाथद्वारा मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए. यह यात्रा शो से उनके गहरे जुड़ाव और भावनात्मक आभार को दर्शाती है. 29 जुलाई को स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे इस शो का भव्य प्रीमियर होगा. नाथद्वारा दर्शन को शुभ शुरुआत का प्रतीक माना गया है, जो इस बहुप्रतीक्षित वापसी को और भी खास बना देता है.