उस्ताद जाकिर हुसैन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर होगी चर्चा

उस्ताद जाकिर हुसैन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर होगी चर्चा

Ananya soch

अनन्य सोच। प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को जयपुर के कलाकार मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. स्वागत जयपुर फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार शाम 4 बजे सवाई रामसिंह रोड स्थित डिग्गी पैलेस में उस्ताद जाकिर हुसैन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी. स्वागत जयपुर फाउंडेशन चेयरमैन इकबाल खान और कलाकार हामिद कावा ने बताया कि इस मौके पर पद्मश्री एफ.वासिफउद्दीन खां डागर, पद्मश्री सैयद शाकिर अली, वरिष्ठ तबला वादक उस्ताद निसार हुसैन, तबला वादक उस्ताद मोहम्मद जफर खान, सारंगी वादक पद्मश्री उस्ताद मोइनउद्दीन खां, शास्त्रीय गायक पं.हनुमान सहाय, ध्रुवपद गायक नफीसउद्दीन खां और अनीसउद्दीन खां डागर सहित शहर के कई कलाकार मिलकर उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देंगे.