डॉ. नकुल सोमानी व डॉ. संजना सोमानी ने मेंबर्स को लेटेस्ट ब्यूटी व कॉस्मेटिक्स टेक्नीक्स के बारे में समझाया
Ananya soch
अनन्य सोच। फेब्युलस लाइव्स ऑफ द बॉलीवुड वाइव्स वाली ट्रेंडिंग सीरीज थीम पर लेडीज ने एंजॉय किया. मौका था एफबीएस कार्यक्रम में ग्लैमर और स्टाइल के अनूठे संगम का. कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. नकुल सोमानी व डॉ. संजना सोमानी ने मेंबर्स को लेटेस्ट ब्यूटी व कॉस्मेटिक्स टेक्नीक्स के बारे में समझाया. फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का आकर्षण डिकोडिंग ऑफ सेलिब्रिटी लाइव्स एंड वाइव्स रहा. हर गेस्ट को फार्च्यून कुकी भेंट की गई, जिसके अंदर एक कोड नेम दिया गया. शालिनी पासी, माहीप कपूर और नीलम कोठारी जैसे नाम लिखे थे.
कार्यक्रम में १००० से ज्यादा सर्जरीज करने वाले डॉ. नकुल सोमानी ने गाइड किया. उन्होंने गंजेपन व मोटापे की समस्या से प्रभावित महिलाओं को अवेयर किया. डॉ. शिखा ने बताया कि इस मौके पर तरंग अग्रवाल, वैशाली मोदी, मूनमू पोद्दार, प्राची खंडेलवाल, सूचिता मानक बोहरा, राखी खंडेलवाल सहित १२० गेस्ट्स ने एंजॉय किया.