“जवाहर कला केंद्र में वेन्यू बुकिंग अब पूरी तरह ऑनलाइन: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने लॉन्च किया डिजिटल सिस्टम, जल्द आएगी जेन-ज़ी फ्रेंडली नयी वेबसाइट”
Ananya soch: “Venue booking at Jawahar Kala Kendra is now completely online: Deputy Chief Minister Diya Kumari launches digital system; new Gen-Z friendly website to be launched soon”
अनन्य सोच। राजस्थान की कला एवं संस्कृति का प्रमुख केंद्र जवाहर कला केंद्र (JKK) अब पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो गया है। प्रदर्शनियों, संगीत कार्यक्रमों, नाट्य प्रस्तुतियों और विविध सांस्कृतिक आयोजनों के लिए प्रसिद्ध जेकेके ने वेन्यू बुकिंग को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। यह कदम डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूती देते हुए आयोजनकर्ताओं के लिए बड़ी सुविधा लेकर आया है। अब राजस्थान सरकार के ओबीएमएस पोर्टल के जरिए सभी ऑडिटोरियम, गैलरियों, ओपन एयर थिएटर, रिहर्सल हॉल, साउथ एक्सटेंशन और शिल्पग्राम तक की बुकिंग घर बैठे की जा सकेगी।
शुक्रवार को माननीय उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने पोस्टर विमोचन कर इस ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक सुश्री प्रियंका राठौड़ और असिस्टेंट प्रोग्रामर श्री गोविंद शर्मा भी उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जेकेके की बुकिंग प्रणाली का डिजिटलीकरण पारदर्शिता और सुविधा दोनों को बढ़ाएगा, साथ ही देशभर के आयोजनों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा ओबीएमएस पोर्टल पर उपलब्ध है, जबकि ज़रूरी जानकारी जेकेके की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी दी जा रही है। जनवरी 2026 और उसके बाद के सभी आयोजनों के लिए बुकिंग अब केवल ऑनलाइन ही होगी। श्री गोविंद शर्मा ने बताया कि नया सिस्टम तकनीकी रूप से उन्नत है और इसे यूजर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।
ऑनलाइन बुकिंग के प्रमुख लाभ:
– हर वेन्यू का क्षेत्रफल, क्षमता और अन्य विवरण एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।
– देशभर के आयोजक बिना जेकेके आए बुकिंग कर सकेंगे।
– उपलब्धता देखकर इवेंट की बेहतर प्लानिंग संभव होगी।
– आवेदन से भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया एक ही पोर्टल पर पूरी होगी।
– हर स्टेप की सूचना ईमेल और मोबाइल पर प्राप्त होगी, जिससे ट्रैकिंग आसान होगी।
– बुकिंग में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी।
ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध वेन्यू:
रंगायन, कृष्णायन, मध्यवर्ती ओपन एयर थिएटर, अलंकार, सुरेख, सुकृति, सुदर्शन, चतुर्दिक-I व II, पारिजात-I व II, रिहर्सल हॉल, साउथ एक्सटेंशन और शिल्पग्राम।
साथ ही, जेकेके जल्द ही जेन-ज़ी फ्रेंडली नयी वेबसाइट लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें यूज़र को रजिस्ट्रेशन के साथ ही आगामी इवेंट्स की जानकारी सीधे मोबाइल पर प्राप्त होगी। यह वेबसाइट आधुनिक तकनीक और आसान इंटरफ़ेस के साथ केन्द्र की सभी जानकारियों को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराएगी।