"द हॉस्पिटल" के मंचन के साथ ही द ग्रेट लुइस ब्रेल फेस्टिवल संपन्न

"द हॉस्पिटल" के मंचन के साथ ही द ग्रेट लुइस ब्रेल फेस्टिवल संपन्न
अनन्य सोच, जयपुर। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आशादर्शन कला संस्था के बैनर तले महेश महावर द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक "द हॉस्पिटल" के मंचन के साथ ही रवींद्र मंच पर चल रहे छठे दो दिवसीय "द ग्रेट लुइस ब्रेल फेस्टिवल"  का समापन हो गया।
आशादर्शन कला संस्था के बैनर तले 30 दिवसीय कार्यशाला में तैयार "द हॉस्पिटल" नाटक में नवोदित कलाकारों ने भाग लिया I नाटक की कहानी डॉक्टर रॉबिन मिश्रा की कहानी है, जिसने मेडिकल फिल्ड में अथाह तरक्की पा ली है I वह अपने पेशेंट की सर्जरी चुटकियों में ऐसे कर देते हैं कि पेशेंट को दर्द का अहसास ही नहीं होता I डॉ रॉबिन निराशा और ज़िंदगी से हार मान चुके लोगों में फिर से आशा की किरण जगाते हैं, परन्तु एक दिन अचानक डॉ मिश्रा का बहुत ज़बरदस्त एक्सीडेंट हो जाता है, जिससे उनकी रीड की हड्डी में अटैक आ जाता है I नाटक "द हॉस्पिटल" उद्देश्य पूर्ण एवं ज़िंदगी के प्रति सकारात्मक सोच का संदेश देने वाला है I

महेश महावर ने बताया कि नाट्य कार्यशाला के दौरान तैयार इस नाटक के सभी कलाकार नवोदित हैं, जिन्हें पहली बार अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर दिया गया है, उन्हें तराशने की कोशिश की गई है I नाटक में विनय यादव, ऋषभ गौतम, अदिति शर्मा, गरिमा सावलानी, ऋषभ सिंह, लोचन हाड़ा, चेतन प्रकाश महावर, विनोद आदि कलाकारों ने अभिनय किया I मंच संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी कुलदीप शर्मा एवं के के कोहली, प्रकाश संचालन राजीव मिश्रा एवं संगीत संचालन प्रताप सिंह राजावत, मेकअप असलम खान ने किया I
समारोह के संयोजक मरगूब अहमद ने बताया कि समारोह के समापन से पूर्व नेत्रहीन विद्यालय में नेत्रहीनों के जीवन पर तथा अन्य सामाजिक विषयों पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया I