Jaipur Photographers Club: जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब की 11वीं वार्षिक फोटो एग्जीबिशन सम्पन्न

Jaipur Photographers Club: विजेताओं को माया खुबानी स्मृति अवॉर्ड से नवाजा गया - एग्जीबिशन में 6 देशों से 112 प्रतिभागियों की फोटोज को किया गया प्रदर्शित - जेपीसी मैग्जीन के दिसंबर एडिशन के चौथे अंक का हुआ विमोचन

Jaipur Photographers Club: जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब की 11वीं वार्षिक फोटो एग्जीबिशन सम्पन्न

ananya soch: Jaipur Photographers Club

अनन्य sochr। Jaipur Photographers Club:  जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब (Jaipur Photographers Club) की ओर से आयोजित 11वीं वार्षिक फोटो एग्जीबिशन (photo exhibition)  का जवाहर कला केंद्र (जेकेके) (Jawahar Kala Kendra) की चतुर्दिक आर्ट गैलरी में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सफलतापूर्वक समापन हुआ. एग्जीबिशन के विजेताओं को राम चंद खुबानी द्वारा माया खुबानी स्मृति अवॉर्ड्स से नवाजा गया. प्रथम पुरस्कार दुर्गेश नंदिनी बैस (जयपुर) और द्वितीय पुरस्कार आइरीन चट्टोपाध्याय (चंदन नगर) ने जीता. वहीं तीसरे स्थान पर कोलकाता से बिस्वरूप साहा, चौथे स्थान पर कोलकाता से सोमनाथ मुखर्जी और पुणे के सौरभ धानोरकर को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ.


प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट, जेपीसी मेडलियन, जेपीसी लुक बुक और जेपीसी गुडी बैग देकर सम्मानित किया गया. समारोह में डॉ समरेश श्रीवास्तव, अवधेश कुमार पांडे, पवनेश अरोड़ा, श्याम शर्मा, पंकज मंडोवरा, रवि कामरा, शेर बहादुर सिंह, कमलजीत यादव और गौरव अग्रवाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. 

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जेपीसी मैग्जीन के दिसंबर एडिशन का विमोचन भी किया गया. यह जेपीसी मैग्जीन का चौथा अंक है और इसका सर्कुलेशन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इस चार दिवसीय एग्जीबिशन के दौरान सभी प्रतिभागियों के कार्य के साथ-साथ अनिल खुबानी द्वारा "पूर्वोत्तर का सफर", और अजय नायर, शिबू नायर और पवनेश अरोड़ा द्वारा "स्पीतिफाइड" कॉफी टेबल बुक को काफी सराहना मिली. एग्जीबिशन में सबसे कम उम्र के प्रतिभागी होने के लिए रौनक खुबानी को विशेष पुरस्कार दिया गया. एग्जीबिशन में उनके दो फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किए गए थे.



समारोह की शुरुआत में क्लब के फाउंडर अनिल खुबानी क्लब की यात्रा को साझा किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी यात्रा में सफ़र या मंज़िल से ज़्यादा महत्वपूर्ण उस यात्रा के दौरान आपके साथ चलने वाले साथी होते हैं. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने के लिए सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, सपोटर्स, बैकबेंचर्स और वॉलंटियर्स को धन्यवाद दिया. 

गौरतलब है कि एग्जीबिशन में 6 देशों, 24 राज्यों और 71 शहरों से विभिन्न आयु वर्ग के 112 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इनकी 172 फोटोग्राफ्स को एग्जीबिशन में शोकेस किया गया। विजिटर्स को एग्जीबिशन में लैंडस्केप्स, स्ट्रीट, वाईल्डलाइफ, स्टार ट्रेल्स, लॉन्ग एक्सपोजर, स्टिल लाइफ, पोर्ट्रेट्स, फैशन, मैक्रो सहित विभिन्न प्रकार की थीम्स पर आधारित फोटोज देखने को मिली.