Etching Print Workshop: कार्यशाला में 90 प्रतिभागी ले रहे है भाग

Etching Print Workshop: कार्यशाला में 90 प्रतिभागी ले रहे है भाग

Ananya soch: Etching Print Workshop

अनन्य सोच। Etching Print Workshop: जवाहर कला केन्द्र (Jawahar Kala Kendra) और राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) की ओर से आयोजित एचिंग प्रिंट कार्यशाला (Etching Print Workshop) में कुल 90 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें से 30 प्रतिभागी Rajasthan University के ड्राइंग डिपार्टमेंट में सेकंड सेमेस्टर के विद्यार्थी हैं, जबकि 60 अन्य विश्वविद्यालयों से आए हैं. कार्यशाला में एक्सपर्ट के रूप में आरयू के डिपार्टमेंट आफ ड्राइंग एंड पेंटिंग में एसोसिएट प्रो. डॉ. अमिताराज गोयल, आईआईएस यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रो. एकता शर्मा और फ्रीलांस आर्टिस्ट नरेन्द्र कुमार सैन प्रतिभागियों से रूबरू हो रहे हैं. डॉ. अमिताराज गोयल ने बताया कि एचिंग एक पुरानी विधा है. इसके जरिये प्रिंट तैयार करने के लिए धातु की प्लेट पर आकृति उकेरकर उसमें स्याही डालने के बाद प्रिंट निकाला जाता है.