31 दिसंबर को होगा लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन, हरियाणवी सिंगर खासा आला चाहर देंगे परफॉर्मेंस

31 दिसंबर को होगा लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन, हरियाणवी सिंगर खासा आला चाहर देंगे परफॉर्मेंस

Ananya soch: Haryanvi singer Khasa Ala Chahar 

अनन्य सोच। Live concert: राजधानी जयपुर में 31 दिसंबर को न्यू ईयर पार्टी के क्रेज को देखते हुए एपिक इवेंट्स द्वारा वैशाली नगर स्थित जानकी पैराडाइज में लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हरियाणवी सिंगर खासा आला चाहर बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट शिरकत करेंगे और अपनी परफॉर्मेंस से जनता का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे. ऑर्गेनाइजर्स हिमांशु परेवा और धनंजय कुमार मीणा ने बताया कि यह एक ओपन स्टेज लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट है. न्यू ईयर की पार्टी को ध्यान में रखते हुए इस इवेंट्स को प्लान और डिजाइन किया गया है. यह टिकट बेस्ड म्यूजिकल इवेंट है, जिसकी टिकट्स बुक माय शो से खरीद सकते हैं. साथ ही इस इवेंट की ऑफलाइन टिकट्स भी खरीद सकते हैं. इस इवेंट की टिकट्स को नॉर्मल और वीआईपी कैटेगरी में अलग अलग मोड पर बांटा गया है. इस इवेंट में ऑडियंस फन एक्टिविटीज, लाइव सिंगिंग एंड म्यूजिक, फूड एंड ड्रिंक्स, बॉनफायर और भी कई सारी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. 20 से अधिक टॉप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर इस इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं. 

गौरतलब है कि खासा आला चाहर एक जाने माने हरियाणवी सिंगर हैं और युवाओं में उनका क्रेज भी काफी ज्यादा है. जय वीरू, फ्लेक्स, 15 सेक्टर जैसे अनेक कई सारे गानों से वह अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुके हैं.