Heritage Kids Fashion Show: हेरिटेज किड्स फैशन शो का ग्रूमिंग सैशन शुरू
एक्सपर्ट्स ने दिए बच्चों को ग्रूमिंग टिप्स, रैंप वॉक रिहर्सल को किड्स ने किया एंजॉय। -बच्चों के साथ रैंप उतरेंगी माँ

Ananya soch: Heritage Kids Fashion Show
अनन्य सोच। Heritage Kids Fashion Show: हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन- 2 के ग्रूमिंग सैशन सहकार मार्ग स्थित वेदरूप सैलून में आयोजित किया गया. कार्यक्रम संयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस फैशन शो में 2 से 15 साल के बच्चे भाग ले सकते है
ग्रूमिंग सेशन में कोरियोग्राफर अलका श्रीवास्तव ने बच्चों को रैंप वॉक, फोटो सेशन के टिप्स दिए. किड्स शो में भाग ले रहे किड्स मॉडल्स को एक्सपर्ट पैनल ने फोटोशूट, कैमरा फेस, मॉडलिंग, फैशन, रैंप, स्टाइलिंग इत्यादि से संबंधित जानकारी एवं टिप्स दिए. सेलेब्रिटी फोटोग्राफर देशराज सिंह ने फोटोशूट, कैमरा फेस के टिप्स दिए.
बच्चों ने भी इस एक्टिविटी को खूब एंजॉय किया और अपने कॉन्फिडेंस को निखारा. कार्यक्रम में वेदरूप की मैकअप एक्सपर्ट डॉ आरती जैन ने बच्चों को ब्यूटी टिप्स दिए.
किड्स मॉडल्स के होंगे ऑनलाइन-ऑफलाइन ग्रूमिंग सेशन
अर्चना ने बताया कि इस फैशन शो की फाइनलिस्ट बच्चों के ऑनलाइन-ऑफलाइन ग्रूमिंग सेशन फैशन से जुड़े एक्सपर्ट द्वारा लिए जा रहे है. ग्रूमिंग सैशन में चाइल्ड मॉडल एक्टर अर्विक बैराठी सहित अन्य चाइल्ड मॉडल्स ने ग्रूमिंग में भाग लिया. किड्स शो बच्चे अपनी माँ के साथ रैंप पर अपना जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी.