Miss and Mrs India Glam: मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का ऑडिशन 24 नवम्बर को
फैशन डेस्क। अनन्ता रिसोर्ट जयपुर में 31 दिसंबर 2024 को होगा ग्रैंड फिनाले, विनर्स को उपहार में मिलेंगे कार, स्कूटी एंड कैश प्राइज़
Ananya soch: Miss and Mrs India Glam
अनन्य सोच। Miss and Mrs India Glam first audition: आर. के. इवेंट की ओर से रियल स्टेट समूह "रवि सूर्या ग्रुप" एवं "अनन्ता रिसोर्ट जयपुर" के मुख्य सहयोग से अंनता के नाम से ही इंडिया के बिगेस्ट ब्यूटी पेजेंट “अंनता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम” सीजन-6 का आयोजन किया होगा. इस सिलसिले में शुक्रवार को अंनता स्पा एंड रिसोर्ट जयपुर में हुए कार्यक्रम में चेयरमैन रविंद्र प्रताप सिंह, जनरल मैनेजर सी.पी. राठौड, वाइस प्रेसिडेंट (कमर्शियल) गौरव मुद्गल एवं इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक, मिस इंडिया ग्लैम 2024 सौम्या गुप्ता, मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल ख्वाहिश सैनी, मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान सुष्मिता पुरी, मिस इंडिया ग्लैम फर्स्ट रनर-अप ऐश्वर्या साध, सैकंड रनरअप पायल दरयानी, थर्ड रनर अप आकांक्षा शेखावत ने पोस्टर का विमोचन किया.
अंनता स्पा एंड रिसोर्ट जयपुर के चेयरमैन रविंद्र प्रताप सिंह और इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि इस नेशनल ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 31 दिसंबर 2024 को दिल्ली रोड़ जयपुर स्थित अनन्ता रिसोर्ट में किया जाएगा। इसमें विनर्स को इस बार बम्पर गिफ़्ट के रूप में कार, स्कूटी एवं कैश प्राइज़ उपहार स्वरूप दिये जाएँगे. इस ब्यूटी पेजेंट का जयपुर में ऑडिशन 24 नवम्बर को वैशाली नगर गांधी पथ स्थित रोसाडो लग्जरी लाउंज में सुबह 11 बजे से आयोजित किए जायेंगे. इसमें जयपुर सहित पूरे राजस्थान की टेलेन्टेड गर्ल्स एंड लेडिज भाग लें सकती हैं. इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि वुमन्स एम्पावरमेंट एवं इंडियन ब्यूटी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ शुरू कि गए मिस एंड मिसेज कैटेगरी में होने वाले इस नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए देश भर से रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद चुनिंदा प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. सभी फाइनलिस्ट को नेशनल एवं इंटरनेशनल ग्रुंमिग एक्सपर्ट द्वारा विभिन्न ग्रुमिंग क्लासेज़ दी जाएगी. इस दरमियान टेलेंट राउंड, ड्रामा कॉमेडी, एक्शन, फिजिकल एक्टिविटीज, फिटनेस, स्पोर्ट्स आदि के माध्यम से प्रतिभागियों का टेलेंट परखा जाएगा एवं आवश्यकतानुसार ग्रूम कर उन्हें फाइनल राउंड के मुकाबले के लिए तैयार किया जायेगा. जहां उन्हें न्यू ईयर 2025 की देश की पहली "मिस इंडिया ग्लैम-2025 एवं "मिसेज इंडिया ग्लैम-2025' के ताज से नवाजा जाएगा. साथ ही देश के विभिन्न राज्यों के सब टाइटल्स भी इन्हीं फाइनलिस्टों को अपने अपने राज्य के हिसाब एवं परर्फोमेंस के आधार पर दिये जायेंगे. वहीं टेलेंटेड प्रतिभागियों को मूवीज़, म्यूजिक एलबम, टीवी सीरियल, बेवसीरीज् में चांस एवं फाइनलिस्ट के साथ 2025 का कैलेंडर भी शूट किया जायेगा. ग्रैंड फिनाले में जाने माने फैशन डिजाइनर्स के कलेक्शन को शो-केस किया जायेगा.