बिपोर्जोय तूफान से बचाव के लिए समीक्षा बैठक

अनन्य सोच। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर बिपोर्जोय तूफान से संभावित नुकसान से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। ashok gahalot ने बैठक में मौसम विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि Cyclone Biparjoy 16 जून को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में पहुंचने की संभावना है। 16 एवं 17 जून को जोधपुर एवं उदयपुर संभागों में तेज वर्षा के साथ आंधी-तूफान की संभावना है। 16 जून को जैसलमेरबाड़मेरजालौर एवं जोधपुर के आस-पास के क्षेत्रों तथा 17 जून को जोधपुरउदयपुर एवं अजमेर के आस-पास के क्षेत्रों में 60 से 70 किमी प्रति घण्टे की गति से तेज हवाएं चलने की आशंका है। तूफान से दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के निचले इलाकों में जल भरावमकान क्षतिग्रस्त होने तथा बिजली पोल एवं पेड़-पौधों के उखड़ने की आशंका है।