ट्विंकल पुरोहित बनी मिस राजस्थान 2025

ट्विंकल पुरोहित बनी मिस राजस्थान 2025

Ananya soch: Twinkle became Miss Rajasthan 2025

अनन्य सोच। मिस राजस्थान 2025 का ताज ट्विंकल पुरोहित के नाम सजा. वहीं फर्स्ट रनरअप मीनाक्षी चापोला, सैकंड ऋषिता कशिवा, थर्ड तृषा चौधरी, फोर्थ दिशा भट्ट रहीं. रविवार को बिड़ला सभागार में हुए ब्यूटी पैजेंट मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले में टॉप 28 के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि ग्रैंड फिनाले में जहां टॉप 28 मॉडल्स ने रैम्प पर पहले राउंड में निवारा कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग के आउटफिट्स पहनकर ओपनिंग एक्ट किया. उनमे से चुनी गई 14 मॉडल्स ने अगले राउंड में फेमस डिजाइनर माधुरी चेतवानी का सेमि ब्राइडल कलेक्शन लांच किया. इस राउंड के बाद चुनी टॉप 7 मॉडल्स ने मीनाक्षी के गाउन बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किए। फैशन कोरियोग्राफी शाहरुख द्वारा की गई. विनर केटेगरी के अलावा 28 टाइटल्स और दिए गए. ग्रांड जुरी में मुकेश मिश्रा, एकता जैन, राज बंसल, आंचल बोहरा, अरशद हुसैन सहित अन्य रहे.