आरजीएचएस स्कीम में आज रात से प्राइवेट अस्पताल कैशलैस इलाज करेंगे बंद

Ananya soch: Private hospitals will stop cashless treatment under RGHS scheme from tonight
अनन्य सोच। राजस्थान के Private hospitals सोमवार रात से RGHS scheme में Government employees and pensioners और उनके परिजनों का कैशलेस इलाज बंद कर देंगे. स्कीम के तहत अस्पताल पात्र लोगों को हालांकि पुनर्भुगतान स्कीम में इलाज देना जारी रखेंगे. असल में अस्पतालों के करीब 980 करोड रुपए बकाया है जिनका भुगतान नहीं करने पर अस्पतालों ने 15 जुलाई से नहीं करने की घोषणा की थी. अभी तक सरकार की ओर से अस्पतालों से कोई वार्ता नहीं हुई है. वहीं Rajasthan Alliance of Hospital Association के सदस्य प्र डॉक्टर सर्वेश जोशी ने बताया कि रविवार को प्रदेश भर के बड़े अस्पतालो की बैठक जयपुर में हुई है जिसमें स्कीम को लेकर व्याप्त खामियों और सरकार से वार्ता के दौरान रखे जाने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई है.