बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नही होने से अभ्यर्थी नाराज

बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नही होने से अभ्यर्थी नाराज

Ananya soch

अनन्य सोच। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नही होने से अभ्यार्थियों में नाराजगी देखने को मिल रही है. राजस्थान प्राइवेट नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि सत्र 2024 - 25 राजस्थान विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कराई गई. प्रवेश परीक्षा का परिणाम आए हुए आज लगभग एक माह का समय हो गया है, लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक काउंसलिंग की कोई प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है जिससे सेशन देरी से होने की संभावना है. एसोसिएशन के संरक्षक गिरीश शर्मा ने बताया कि सत्र 1 सितंबर से प्रारंभ होना हो जाना चाहिए था. लेकिन विश्वविद्यालय के लापरवाही के कारण अभी तक काउंसलिंग नहीं करवाई गई है और ना ही संबंधित महाविद्यालय की सूची जारी की गई है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय होता नजर आ रहा है. इसको लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें शीघ्र ही काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ करने एवं संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है.