प्रताप नगर के रिलायंस रिटेल स्टोर पर सीएमएचओ टीम का छापा, एक्सपायरी दूध-छाछ जब्त

प्रताप नगर के रिलायंस रिटेल स्टोर पर सीएमएचओ टीम का छापा, एक्सपायरी दूध-छाछ जब्त

Ananya soch: CMHO team raids Reliance retail store in Pratap Nagar, seizes expired milk and buttermilk

अनन्य सोच। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत jaipur CMHO सेकेंड की टीम ने प्रताप नगर स्थित Reliance retail store पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान टीम ने फ्रिज से एक्सपायरी डेट का दूध, छाछ और बटर बरामद किया. टीम ने स्टोर से खराब सब्जियां, फल और अन्य ग्रोसरी आइटम भी नष्ट करवाए. खुले दाल-चावल-बेसन में कचरा और कीड़े पाए गए.