‘वंतारा रेस्क्यू रेंजर्स’ कार्यक्रम की वापसी, बच्चों को मिलेगा वन्यजीव संरक्षण का पाठ

Ananya soch: The Vantara Rescue Rangers program returns
अनन्य सोच। अनंत अंबानी की sanstha Vantara ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘वंतारा रेस्क्यू रेंजर्स’ को नए रूप में शुरू करने की घोषणा की है. “एव्री लाइफ मैटर्स” थीम पर आधारित यह कार्यक्रम 19 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक जियो वर्ल्ड ड्राइव, मुंबई में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगा. इसके बाद इसे देशभर के अन्य शहरों में भी ले जाया जाएगा.
इस पहल के तहत बच्चे खेल और अनुभव आधारित गतिविधियों के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आवास बचाने के बारे में सीखेंगे. सफल प्रतिभागियों को रेस्क्यू रेंजर प्रमाणपत्र दिया जाएगा, वहीं उत्कृष्ट बच्चों को जामनगर स्थित वंतारा केंद्र का भ्रमण करने का अवसर मिलेगा.
वंतारा के सीईओ विवान करानी ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों में सहानुभूति, जिम्मेदारी और संरक्षण की भावना जगाने की दिशा में एक खोजपूर्ण यात्रा है.