अनन्य सोच, जयपुर। कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा में सोमवार से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष -2023 के अंतर्गत दो दिवसीय राजस्थान मिलेट्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया जो किसानों, कृषि विद्यार्थियों और आमजन के आकर्षण व रोमांचक का केन्द्र बना रहा। कॉन्क्लेव में कृषि उत्पादों की स्टॉल पर आमजन ने उत्पादों की बारीकी से जानकारियां प्राप्त की। साथ ही प्रतिभागियों को विशेषज्ञों द्वारा उचित जानकारियां भी प्रदान की गई।
कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा ने आगाज़ इनिशिएटिव एप्प का विमोचन करने के उपरांत कहा कि मिलिट्स उत्पादन में आईआईएमआर की सहभागिता को राज्य में बढ़ाया जायेगा। इसी क्रम में बाड़मेर के गुढामलानी में क्षेत्रीय बाजरा अनुसंधान स्टेशन की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने 40 हेक्टेयर भूमि आवंटित किए जाने का निर्णय लिया है। जिससे आने वाले समय में राज्य को आईआईएमआर की विशेषज्ञता का लाभ भी मिल सकेगा।
कृषि विपणन राज्यमंत्री ने बताया कि दो दिवसीय कॉन्क्लेव में भारतीय पैकेजिंग संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा मिलेट्स को आकर्षक एवं लंबे समय तक सुरक्षित रखने की दृष्टि से पैकेजिंग के बारे में जानकारी दी गई। पैकेजिंग संस्थान की विशेषता को देखते हुए राज्य में एग्रो पॉलिसी के तहत स्थापित इकाईयों, एफपीओ एवं एचएसजी को पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग में तकनीकी सलाह व जानकारी के लिए एमओयू तैयार किया जाएगा।