sports Maha Kumbh: तीन दिवसीय खेल महाकुंभ संपन्न

sports Maha Kumbh: तीन दिवसीय खेल महाकुंभ संपन्न

Ananya soch: sports Maha Kumbh

अनन्य सोच। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, छान (टोंक) में तीन दिवसीय संभागीय एथलेटिक्स मीट 2025 का आज रंगारंग समापन हुआ। इस आयोजन में भाग ले रहे प्रतिभागियों में से U 14, U 17 और U 19 आयुवर्ग के प्रतिभागियों में से 41 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट 2025 में भाग लेंगे. विद्यालय के उप प्राचार्य श्री राजीव चौहान ने बताया कि विद्यालय में जयपुर संभाग के अंतर्गत राजस्थान हरियाणा और दिल्ली के नवोदय विद्यालयों के एथलीटों ने तीन दिवसीय आयोजन में रिमझिम बारिश के बीच विभिन्न इवेंट्स में बहुत शिद्दत से भाग लिया. आज समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य श्री एस. आर. मीणा रहे। अपने उद्बोधन में आपने विद्यार्थियों को खेल भावना से जुड़ी महत्वपूर्ण सीख बताई. खेलों में या तो जीत होती हैं या फिर सीख मिलती है। सभी को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में खेल भावना से आगे बढ़ने का संदेश दिया. जीवन में हार नहीं सीख होती है और उससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताई. मुख्य अतिथि द्वारा U14 आयुवर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट उदयपुर क्लस्टर से आलम U17 आयुवर्ग में जयपुर क्लस्टर के ओजस और U 19 आयुवर्ग में जयपुर क्लस्टर के सुरेन्द्र और जगवीर को बेस्ट एथलीट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. साथ ही सभी प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उप विजेताओं को मेडल पहना कर एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. 

रिमझिम रिमझिम बारिश के बीच प्रकृति ने भी प्रतिभागियों को अपना दमखम दिखाने का भरपूर अवसर दिया. संभागीय एथेलेटिक्स मीट 2025 में जयपुर क्लस्टर के एथलीटों ने ओवर ऑल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया वहीं उदयपुर क्लस्टर के एथलीट उपविजेता रहे। U14 आयुवर्ग में उदयपुर क्लस्टर के विद्यार्थी विजेता और जयपुर क्लस्टर के विद्यार्थी उपविजेता रहे. U17 आयुवर्ग में जयपुर क्लस्टर के विद्यार्थी विजेता और उदयपुर क्लस्टर के विद्यार्थी उपविजेता रहे. वहीं U19 आयुवर्ग में जयपुर क्लस्टर के विद्यार्थी विजेता और करनाल क्लस्टर के विद्यार्थी उपविजेता रहे. 

शारीरिक शिक्षक परशुराम मीणा ने सभी आगंतुक अतिथियों का अभिनन्दन किया व तीन दिवसीय आयोजन की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, टोंक से नियुक्त सीताराम जाट, रामलाल जाट, प्रवीण सिंह चौधरी और मुकेश चौधरी ने इस आयोजन में ऑफिशियल की भूमिका निभाई. कार्यक्रम का मंच संचालन भागेश्वरी भाटिया एवं भवानी सिंह ने किया. संगीत शिक्षक विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में विद्यालय छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी. इस अवसर पर विभिन्न क्लस्टर से आए टीम मैनेजर बलराज, सुरेश चन्द्र बघेल, और अन्य एस्कॉर्ट्स ने इस मौके अपनी उपस्थिति दी.