सुपर मॉम का खिताब जीतने रैंप पर उतरीं स्टाइलिश विमंस

मदर्स वॉक विद बेबी बंप में गर्भवती महिलाओं ने की वॉक

सुपर मॉम का खिताब जीतने रैंप पर उतरीं स्टाइलिश विमंस

अनन्य सोच, जयपुर। महिला सशक्तिकरण और मातृत्व की भावना सुदृढ़ करने के लिए द दीवाज क्लब की ओर से झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सुपर मॉम फैशन शो व अवॉर्ड सेरेमनी सीजन-2 का आयोजन किया गया। आर स्क्वायर इवेंट्स के सहयोग से आयोजित हुए शो और सौंदर्य प्रतियोगिता में विभिन्न परिधानों में सजी-धजी महिलाओं ने रैम्प पर कैटवॉक कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही अवॉर्ड सेरेमनी में 100 से अधिक महिलाओं को परिवार और समाज में अतुलनीय योगदान देने पर सम्मानित किया गया। 

4 सीक्वेंस में दिखाया टैलेंट:
कीर्ति शर्मा और संकल्प विधानी ने बताया, कि सुपर मॉम के दूसरे सीजन में 4 सीक्वेंस में फैशन शो हुआ, जिसमें पार्टिसिपेंट्स ने इंडो वेस्टर्न, रॉक एंड रॉल में वेस्टर्न आउटफिट्स शोकेस किए। वहीं रीजनल राउंड में देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति दर्शाते परिधानों को मंच पर प्रस्तुत कर भारत की सांस्कृतिक विविधताओं को जीवंत कर दिया। 
शो व सौंदर्य प्रतियोगिता में विजेताओं को 13 कैटेगरी में क्राउन और सैश पहनाए गए। सुपरमॉम अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल पार्टिसिपेंट्स को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व गिफ्ट हैंपर भेंट किए गए। स्टाइल ओशन के मेकओवर आर्टिस्ट देव सैन ने मॉडल्स की स्टाइलिंग लुक दिया। इस मौके पर हुए टॉक शो 'जिंदगी बेधड़क' में ईएचसीसी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम ने महिला स्वास्थ्य पर परिचर्चा की। कार्यक्रम में सोनिया मल्होत्रा, आभा छाबड़ा, अर्चना शर्मा, रीना जैन, सुमन खुराना, पावी, वंदना, उषा पंवार, मानसी राठौर, ज्योति, रजनी सचदेवा आदि मेंबर्स का भी भरपूर सहयोग रहा।