Rajasthan international expo: जोधपुर में 4 से 6 मार्च 2024 को  होगा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो  - राजीव अरोड़ा 

Rajasthan International Expo : राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) बोर्ड मीटिंग सोमवार को उद्योग भवन में आयोजित की गई। आरईपीसी एवं राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बताया की 4  से 6 मार्च 2024  को राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का Jodhpur में आयोजन किया जायेगा।

अनन्य सोच। Rajasthan international Expo: राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) बोर्ड मीटिंग सोमवार को उद्योग भवन में आयोजित की गई. बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता आरईपीसी एवं राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने की. इस बोर्ड मीटिंग में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. राजीव अरोड़ा ने  मीटिंग में आगामी समय में होने वाले महत्पूर्ण आयोजनों और मुद्दों पर चर्चा की. बोर्ड मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य वीनू गुप्ता, आरईपीसी के उपाध्यक्ष महावीर शर्मा, रीको प्रबन्ध निदेशक सुधीर कुमार शर्मा, आयुक्त, उद्योग एवं वाणिज्य ओम कसेरा, पर्यटन निदेशक डॉ रश्मी शर्मा, राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त, धीरज श्रीवास्तव, आरईपीसी नवनियुक्त सीईओ सी बी नवल और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारी भी हुए शामिल.

REPC एवं राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने तीन नए मेम्बरों को बोर्ड से परिचित कराया जिसमे पर्यटन निदेशक, आयुक्त  राजस्थान फाउंडेशन, आयुक्त, एग्रीकल्चर मार्केटिंग शामिल है. अरोड़ा ने बताया कि 4  से 6 मार्च 2024  को राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का जोधपुर (Rajasthan International expo Jodhpur) में आयोजन किया जायेगा. पिछले साल हुए राजस्थान इंटरनॅशनल एक्सपो की सफलता का परिणाम है की इस साल आरईपीसी ने लगभग 80,000 करोड़ तक का निर्यात किया है. जोधपुर में होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो (Rajasthan International Expo 2023) में हेंडीक्राफ्ट, फर्नीचर, टेक्सटाइल, गारमेंट, एग्रो प्रोडक्ट्स, इंजीनियर प्रोडक्ट्स , आईटी के प्रोडक्ट्स शामिल होंगे. राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों, निर्यात प्रोत्साहन कार्यक्रमों और अभियानों के सफल क्रियान्वयन से निर्यातकों और निर्यात को गति मिली है. वर्ष 2017-18 में राजस्थान से निर्यात 46,476 करोड़ रुपये था जो वर्ष 2022-23 में बढ़कर 77,771 करोड़ रुपये हो गया. पिछले छह वर्षों में निर्यात में 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है, जो राज्य के सुखद और समृद्ध भविष्य की तस्वीर है.