फ्लो बाज़ार: महिला उद्यमिता और संस्कृति का संगम

Ananya soch: flo bazar
अनन्य सोच। ficci flo jaipur chapter: फिक्की लेडीज़ ऑर्गनाइज़ेशन (फ्लो) जयपुर अपने विशेष लाइफस्टाइल इवेंट “फ्लो बाज़ार” का आयोजन 13 अगस्त को जयपुर क्लब में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक करेगी. महिलाओं द्वारा संचालित शिल्पकला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रदर्शनी में हैंडलूम, हस्तशिल्प, फैशन और संस्कृति के करीब 60 स्टॉल लगेंगे, जो अद्वितीय और उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पाद पेश करेंगे.
फ्लो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत ने बताया कि इस आयोजन में राजस्थान सरकार के सहयोग से AWWA (आर्मी वीमेन वेलफेयर एसोसिएशन), राजीविका राजस्थान और बुनकर सेवा केंद्र के लिए विशेष स्टॉल की व्यवस्था की गई है, ताकि उनके उत्पाद अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें.
12 अगस्त को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. रिम्मी ने जयपुरवासियों से इस पहल में जुड़ने, नारीत्व और भारतीय संस्कृति का समर्थन करने तथा एक सशक्त समाज के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य स्थानीय कारीगरों और फ्लो सदस्यों को प्रोत्साहित करके तथा अपनी विरासत को संरक्षित करते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ को मजबूती देना है.”
फ्लो बाज़ार महिला उद्यमिता, रचनात्मकता और जुनून का उत्सव होगा, जो महिला सशक्तिकरण को एक नए आयाम पर ले जाएगा और अनेक नई उद्यमियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा.