चौथ उत्सव में सजीव संगीत और रॉयल जयपुरी आभूषणों का जलवा

Ananya soch
अनन्य सोच। पारंपरिक त्योहारों की रौनक को और भी खास बनाते हुए एफबीएस जयपुर ने बापू नगर स्थित मीरासा ज्वैल्स के शोरूम में तीज और चौथ का भव्य आयोजन किया. कार्यक्रम में ऋषि जैन और शोभा जैन ने स्वागत किया। सजीव संगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सोने-चांदी के आभूषणों की नई क्लासिक कलेक्शन की लॉन्चिंग ने शाम को यादगार बना दिया.
शहर की नामी महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजकर लोकधुनों पर नृत्य किया और उल्लासपूर्ण माहौल का आनंद लिया. मीरासा ज्वैल्स की क्लासिक सिल्वर ब्राइडल कलेक्शन में पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइनों का सुंदर संगम देखने को मिला. शिविका बाहेती ने बताया कि गेस्ट्स ने नए कलेक्शन को पहनकर जयपुरी महारानी सा शूट भी करवाया. यह कलेक्शन तीज, चौथ, त्योहारों और डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए खासतौर पर तैयार की गई है.
मेघा गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन हमारी समृद्ध संस्कृति को सम्मान देने और महिलाओं की विरासत को गर्व से प्रदर्शित करने का प्रयास है. वैशाली मोदी, मुनमुन पोद्दार, तरंग अग्रवाल, प्राची खंडेलवाल, प्रतिष्ठा पाबूवाल सहित सभी ने इस रंगारंग शाम का भरपूर आनंद लिया, जो संस्कृति, सौंदर्य और मेल-जोल का अनोखा संगम रही.