अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने — ‘जॉली एलएलबी 3’ का धमाकेदार टीज़र रिलीज

अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने — ‘जॉली एलएलबी 3’ का धमाकेदार टीज़र रिलीज

Ananya soch: Akshay Kumar and Arshad Warsi face to face - 'Jolly LLB 3' explosive teaser released

अनन्य सोच। Jolly LLB 3' teaser released news: बॉलीवुड के चर्चित कोर्टरूम ड्रामा फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस बार कहानी में मज़ा दोगुना होने वाला है, क्योंकि स्क्रीन पर एक साथ नज़र आएंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी. दोनों के बीच कोर्ट में जुबानी जंग और तीखे सवाल-जवाब दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का वादा कर रहे हैं. 

टीज़र की शुरुआत एक हल्के-फुल्के लेकिन तीखे अंदाज़ से होती है, जहां दोनों जॉली अपने-अपने अंदाज़ में केस लड़ने के लिए तैयार नज़र आते हैं. कोर्टरूम में गवाहों से सवाल, कानून के पेचीदा पेंच और हास्य से भरपूर संवाद — यह सब टीज़र में झलकता है. वहीं, सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज के किरदार में लौट रहे हैं, जो अपनी दमदार अदाकारी और चुटीले हाव-भाव से कहानी में जान डाल देंगे. 

निर्देशक सुभाष कपूर ने इस बार स्क्रिप्ट में कॉमेडी और सस्पेंस का बैलेंस बखूबी साधा है. टीज़र से साफ है कि यह फिल्म सिर्फ हंसी नहीं, बल्कि समाजिक मुद्दों पर भी करारा प्रहार करेगी. मौजूदा दौर की न्याय व्यवस्था, वकीलों की चालाकियां और जनता के विश्वास जैसे अहम पहलू फिल्म की कहानी में बुने गए हैं. 

‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार की तेजतर्रार पर्सनैलिटी और अरशद वारसी का सहज हास्य दर्शकों को सीट से बांधे रखने वाला है. फिल्म का टीज़र रिलीज के कुछ ही घंटों में यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगा है. 

फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा दिल्ली और लखनऊ की असली लोकेशंस पर हुआ है, जिससे कहानी में रियलिस्टिक टच देखने को मिलेगा. मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म फ्रेंचाइज़ी की सबसे बेहतरीन किस्त होगी. दर्शकों को अब 2025 में इस कोर्टरूम ड्रामा के असली फैसले का बेसब्री से इंतज़ार है.