Mera Balam Thanedaar: मेरा बलम थानेदार की स्टारकास्ट ने शेयर किए अनुभव
Mera Balam Thanedaar: एक्ट्रेस श्रुति चौधरी ने कहा राजस्थान का खानपान व कल्चर बहुत खूबसूरत
Ananya soch : Mera Balam Thanedaar
अनन्य सोच। Mera Balam Thanedaar: कलर्स के नए सीरियल 'मेरा बलम थानेदार' (Mera Balam Thanedaar) की स्टारकास्ट श्रुति चौधरी (Shruti Chaudhary) , शगुन पांडे (Shagun Pandey) और निर्माता शशि मित्तल (Producer Shashi Mittal) बुधवार को मैरियट होटल में मीडिया से रूबरू हुई. इस दौरान इन्होंने नाटक से जुड़े अनुभव शेयर किए. निर्माता शशि मित्तल (Producer Shashi Mittal) ने बताया कि नाटक के लिए दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. हमने जो प्रेम कहानी रची है. श्रुति चौधरी (Shruti Chaudhary) ने कहा कि राजस्थान में वापस आकर बहुत अच्छा लगा. यहां का खानपान व कल्चर बहुत ही खूबसूरत है. यह एक खूबसूरत राज्य है, जिसने मुझे बहुत सारा प्यार और यादें दी हैं. यहां के लोगों के अविश्वसनीय आतिथ्य के कारण मेरा बलम थानेदार की शूटिंग करके बहुत ज्यादा मजा आया. इस अद्भुत जगह पर वापस आकर रोमांचक और आश्वस्त रूप से परिचित महसूस होता है. बुलबुल की भूमिका निभाने के लिए मिली सराहना के लिए, मैं बहुत आभारी हूं. दुनियाभर की कई विवाहित महिलाओं की तरह बुलबुल भी एक पत्नी और एक बहू के रूप में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है. वह एक पत्नी के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहती है, यह जानते हुए कि वह अपने पति से बिल्कुल अलग है. शगुन पांडे (Shagun Pandey) ने कहा कि सीरियल में एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, जो पूरी निष्ठा से कानून और व्यवस्था बनाए रखता है. इस दौरान जयपुर के खान-पान और कल्चर की जमकर प्रशंसा की.