सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग : सितारों ने सन-डे को बना दिया फन-डे

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग : सितारों ने सन-डे को बना दिया फन-डे

अनन्य सोच, जयपुर। राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में रविवार को दो शानदार टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। सीसीएल का सातवां मुकाबला रविवार दोपहर ढाई बजे सी-३ केरला स्ट्राइकर्स बनाम कर्नाटका बुलडोजर्स के बीच खेला गया। केरला की टीम की कमान कुंचिको बोबन के हाथों में थी वहीं कर्नाटका टीम की कमान सुदीप के हाथों में थी। मुकाबला कर्नाटका की टीम ने ८ विकेट से जीता। अपने शानदार खेल के कारण प्रदीप बोगादी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। 

सी ३ केरला स्ट्राइकर्स:  राजीव पिल्लई (विकेटकीपर), उन्नी मुकंदन (कप्तान), अर्जुन नंदकुमार, सिद्धार्थ मैनन, मनीकुट्टन, विजय येसुदास, शफीक रहमान, विवेक गोपन, वीनु मोहन, प्रजोद, जीन पॉल
कर्नाटका बुलडोजर्स : प्रदीप बोगादी (कप्तान), राजीव, किच्चा सुदीप (विकेटकीपर), गणेश कृष्णा, जयराम कार्तिक, करन आर्यन, चंदन कुमार, निरुप भंडारी, पी. प्रसन्ना, बच्चा।  

छुट्टी का मजा दोगुना
रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण दर्शकों का जमावड़ा सुबह से ही शुरू हो गया। अपने प्रिय स्टार्स को खेलते देखने के लिए हर कोई लालायित था। जैसे ही टीमों की बसों का आना शुरू  हुआ। दर्शक बसों को घेरकर खड़े हो गए। जिसको जैसे मौका मिला सेल्फी लेता नजर आया। मैदान पर जाते समय जब फैंस इन स्टार्स के साथ फोटो की इच्छा जता रहे थे तब स्टार्स ने फैंस को निराश नहीं किया और कई स्टार्स ने स्वयं मोबाइल से सेल्फी ली।

दर्शकों को मिली मन की मुराद
कॉलेज स्टुडेंट पुरुजीत ने बताया कि मैं मक्खी फिल्म के सुपरस्टार किच्चा सुदीप को देखने आया हूं। दूर से ही सही उनकी सेल्फी ली है। वैसे तो इन स्टार्स को देख नहीं पाते तो इन्हें मैच में खेलते देखना एक अलग ही अनुभव है। वहीं समीर और तैय्यब ने बताया कि फिल्मों में इन स्टार्स के एक्शन देखे हैं परन्तु क्रिकेट में चौके-छक्के लगाते देखने की इच्छा ही हमें यहां खींच लाई।

हर शॉट पर चीयर्स गर्ल्स का धमाल
मैदान के दोनों ओर चीयर्स गर्ल्स का स्टेज लगाया गया था। बल्लेबाजी करने वाली टीम की ओर से जब भी चौका या छक्का लगता या कोई विकेट गिरता तो वे शानदार अंदाज में डांस से दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आई। वहीं खास बात यह थी कि डीजे पर सभी टीमों के लोकल गीत लगाए गए थे।