जवाहर कला केंद्र में 2 से 4 नवम्बर तक होगा ‘म्यूज़िकल सिम्फनी’ का आयोजन
तीन दिवसीय कार्यक्रम में शास्त्रीय, लोक, ग़ज़ल और सूफी संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां
 
                                Ananya soch: Jawahar Kala Kendra to host Musical Symphony from November
अनन्य सोच। जवाहर कला केंद्र (Jawahar Kala Kendra) की ओर से 2 से 4 नवम्बर तक तीन दिवसीय संगीतमय आयोजन ‘म्यूज़िकल सिम्फनी’ का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देशभर के ख्यातनाम कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से संगीत प्रेमियों को एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेंगे.
कार्यक्रम का शुभारंभ 2 नवम्बर को शाम 6 बजे मध्यवर्ती मंच पर होगा, जिसमें प्रसिद्ध बांसुरी वादक अश्विन श्रीनिवासन और तबला वादक ओजस अधिया अपनी जुगलबंदी से शास्त्रीय संगीत की मोहक छटा बिखेरेंगे. श्रीनिवासन ए.आर. रहमान के बैंड के सदस्य और सुर-मणि पुरस्कार से सम्मानित कलाकार हैं, जबकि अधिया उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ाँ युवा पुरस्कार से सम्मानित हैं और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भारत के सबसे युवा तबला वादक के रूप में दर्ज हैं.
इसके पश्चात् ‘सुपर सिंगर प्लस राजस्थान’ की विजेता अलीना भारती एवं समूह ग़ज़ल और सूफी संगीत की आत्मिक प्रस्तुति देंगे. 3 नवम्बर की शाम रंगायन के मंच पर लोक कलाकार समंदर खान मांगणियार एवं समूह लोक और सूफी संगीत की मधुर धुनों से वातावरण को सुरमय बनाएंगे.
कार्यक्रम का समापन 4 नवम्बर को दृष्टिबाधित कलाकारों की विशेष बैंड प्रस्तुति से होगा, जिसमें गुजरात, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड से आए कलाकार संगीत के माध्यम से एकता और उत्साह का संदेश देंगे.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            