Crakk movie jaipur promotion: मुंबई की मलिन बस्तियों से लेकर खेलों की दुनिया तक की कहानी है क्रैक
Ananya soch: Crakk movie jaipur promotion
अनन्य सोच। Crakk movie jaipur promotion: film Crakk - Jeethegaa Toh Jiyegaa एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है, जो Aditya Datt द्वारा सह-लिखित और निर्देशित है और “एक्शन हीरो फिल्म्स” के बैनर पर Vidyut Jammwal द्वारा निर्मित है. इस फ़िल्म में Amy Jackson, Nora Fatehi के साथ Arjun Rampal विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. यह एक ऐसे खिलाड़ी की कहानी है जो मुंबई के स्लम एरिया से निकलकर खेलों की दुनिया में पहुँचता है. इस फ़िल्म में ज़बरदस्त एक्शन के साथ साथ ख़तरनाक स्टंट भी है. जयपुर में आज film promotion के दौरान Vidyut Jammwal ने कहा कि यह मुंबई की झुग्गियों में होने वाले एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स और जज्बे की कहानी है. उन्होंने कहा कि वो एक ट्रेंड कलारिपट्टू मार्शल आर्टिस्ट हैं और पेशे से एक एक्शन स्टंट मैन भी हैं. मुझे स्टंट करने की प्रेरणा आसपास के लोगों से मिलती है. जो ट्रेन में ठस कर खड़े या छत पर बैठे होते हैं. चार लोगों की फैमिली जब एक ही बाइक सवार होती है. बस पकड़ने के लिए लोग बेतहाशा दौड़ते चले जाते हैं. ये सब वो करते हैं बिना किसी ट्रेनिंग और बिना किसी हार्नेस के. ऐसे ही डेयरडेविल्स को crakk कहा जाता है. ऐसे हो लोगों को मैं अपनी film और song डेडिकेट करता हूँ। उन्होंने कहा कि इस film में Amy Jackson एक ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी, जिसका मुख्य मकसद घातक गेम ‘मैदान’ को रोकना है. गेम मास्टर Arjun Rampal हैं, जिन्होंने गेम के लिए नियम निर्धारित किया है जो है “जीतेगा तो जियेगा”.
अपनी सफलता के राज की बात पर Vidyut Jammwal ने बताया कि “मैं जिससे भी मिलता हूं, बहुत खुशी से मिलता हूं, और जब आपको किसी से मिलने पर खुशी होती है. साथ ही आनंद आने लगता है, तो दुनिया सही हो जाती है. साथ ही actor Vidyut Jammwal ने कहा कि, हमेशा स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़े, और जितना हो सके सीढ़ियों से चढ़े, ना की लिफ्ट से, उसके बाद आपको सफलता मिलती जाएगी.
इस फ़िल्म के लिए seven international action directors एकजुट हुए हैं. आखिर इसकी जरूरत क्यों पड़ी का जवाब देते हुए vidyut ने कहा कि
फ़िल्म के एक्शन सिक्वेंस को बेहतर बनाने के लिए स्ट्रेटेजिक स्ट्रेप उठाते हुए हमने स्पेन, साउथ अफ़्रीका, इटली,जर्मनी और कई अन्य देशों से सात दूरदर्शी इंटरनेशनल कोरियोग्राफ़र्स की टीम को इकट्ठा किया है. ये दुनिया के बेस्ट एक्शन डॉइरेक्टर्स हैं जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर काम किया है. ख़तरों से निपटने के सालों के अनुभव के साथ वे यह जानते है कि सींस को सुरक्षित और सटीकता के साथ कैसे व्यवस्थित किया जाए.
इस फिल्म को लेकर विद्युत ने कहा था कि इस समय जैसी परिस्थितियां हैं, हमें अपनी सीमाओं को लांघना होगा। ऐसा काम करना होगा, जो बिल्कुल नया हो.
फिल्म के एक्शन पर बोलते हुए Arjun Rampal ने कहा, “मैंने अपने सभी स्टंट खुद करने की कोशिश की है. यह शारीरिक रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक रही.
प्रामाणिकता की खोज में अभिनेता को चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित फिल्म में हाई ऑक्टेन स्टंट और एक्शन की शूटिंग के दौरान उन्हें स्लिप डिस्क का सामना करना पड़ा.इसके चलते शूटिंग को दो से तीन सप्ताह के लिए रोकना पड़ा. क्रैक ने मेरी सारी हड्डियां तोड़ दी.
अपने सह-कलाकार Vidyut Jammwal के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब आप Vidyut Jammwal से मिलते हैं, और आप उसे गले लगाते हैं और उसकी मांसपेशियों को महसूस करते हैं. आपको ऐसा लगता है, यह इतनी ऊर्जा लाता कहाँ से है. अर्जुन ने सेट पर प्रशिक्षित एथलीटों की तारीफ करते हुए कहा, “हमें सेट पर पूरे देश से प्रशिक्षित एथलीट मिले, और मैं उनसे इतना प्रेरित हुआ कि मैं लगातार खुद को आगे बढ़ा रहा था.
लंबे समय बाद फ़िल्मों में वापसी के सवाल पर Arjun Rampal ने कहा कि वह इस बात को लेकर बहुत गंभीर हैं कि उन्हें किस तरह का काम करना है. मैं कभी दूर नहीं गया, मैं हमेशा यहीं रहा हूं. बात सिर्फ इतनी है कि मैं अपनी फिल्में सोच-समझकर चुनता हूं क्योंकि जल्दबाजी में लिए गए फैसले अक्सर अच्छे नहीं होते. मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं जो भी काम करूं, वह दर्शकों से जुड़े.
इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के बारे उन्होंने कहा: ''खलनायक भी एक इंसान होता है, उनकी अपने इमोशन्स, अपनी परेशानी और क्रैकिंग प्वाइंट होता है. उस इमोशन को खोजना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैंने इस किरदार के फिलॉसफी को समझते हुए टीम के साथ कई दिन बिताए. मुझे बहुत खुशी है कि यह अच्छा हुआ और मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इस फिल्म और मेरे किरदार को अपना प्यार देंगे.