Rajasthan International Film Festival: राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल (रिफ) के दसवें संस्करण की फिल्मों की दूसरी सूची जारी
Rajasthan International Film Festival: युवा फिल्ममेकर्स को प्रेरित एवं ध्यान केंद्रित करते हुए, रिफ 2024 की थीम " *युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज रिफ पैनोरमा 2024 की पहली सूची मे 25 फिल्मों एवं दूसरी सूची मे 15 फिल्मों , कुल 40 फिल्मों का चयन किया गया
Ananya soch: Rajasthan International Film Festival
अनन्य सोच। Rajasthan International Film Festival: रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया (नार्थ रीजन) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 10वां संस्करण 27 से 31 जनवरी 2024 को द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर , राजस्थान में आयोजित किया जाएगा. 10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 की दूसरी सूची जारी की गई, जहां 15 ओर फिल्मों को आधिकारिक तौर पर रिफ पैनोरमा में चुना गया है, जिसमें 5 फिल्मों को फीचर फिल्म श्रेणी में चुना गया है और गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में 10 फिल्मों का चयन किया गया है. अब अभी तक कुल 40 फिल्मो का आधिकारिक तौर पर रिफ पेनोरमा ( फीचर एवं नॉन- फीचर) की कॉम्पिटिशन श्रेणी मे चुना गया है.
- फ़ीचर फ़िल्म भी श्रेणी में तेलगु फ़ीचर फ़िल्म शामिल
तेलगु फिल्म संतोष काटा द्वारा निर्देशित "प्रेमा विमानम", राजस्थानी फीचर फिल्म अनिल भूप द्वारा निर्देशित "सुभागी", मल्लिकार्जुन द्वारा निर्देशित तेलगु फीचर फिल्म "मधुरापुडी ग्रामम आने नेनु (आ स्टोरी ऑफ़ आ विलेज बाय विलेज)", हिंदी फीचर फिल्म परवीन हिंगोनिया द्वारा निर्देशित "नवरस कथा कॉलेज", तेलुगु फीचर फिल्म "मंगलवाराम" अजय भूपति द्वारा निर्देशित है.
-गैर फीचर फिल्म श्रेणी में हिंदी शॉर्ट फिल्म शामिल है
"शी जस्टीफाइड" मानसी दाधीच माहुर द्वारा निर्देशित है, अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक एल्बम मिचल रडज़ीजेवस्की द्वारा निर्देशित "द गोल्डन बॉय", हिंदी शॉर्ट फ़िल्म सनीश जयराज द्वारा निर्देशित "रोरिंग व्हिस्पर्स" , हिंदी म्यूजिक वीडियो डॉ. मल्टी गुप्ता द्वारा निर्देशित "वाटर एंड फायर", अंतर्राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म यिंग चू द्वारा निर्देशित "आह-मा : आ टेल ऑफ़ टू जेनरेशन", रीजनल म्यूजिक वीडियो मुकुल हजारा द्वारा निर्देशित "मैं हूँ छोरी राजस्थानी", अंतर्राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म योगी डेंगन द्वारा निर्देशित "आ साइलेंट एस्केप", शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ईशान हर्ष द्वारा निर्देशित "द फडिंग सफायर", शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म जी पुनीत कुमार रेड्डी द्वारा निर्देशित "पट्टू स्टोरी ऑफ़ फैब्रिक" शॉर्ट फिल्म अंशुल मिश्रा द्वारा निर्देशित "नाज़" है
रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि "इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के दसवे संस्करण की थीम " *युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज* " पर आधारित रहेगी एवं फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन 27 से 31 जनवरी को जेम सिनेमा, एम आई रोड , जयपुर मे आयोजित किया जाएगा.
रिफ अवार्ड नाईट 2024 का भव्य आयोजन 31 जनवरी 2024 को द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर मे आयोजित किया जायेगा. राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के इस दसवें संस्करण मे शार्ट , डाक्यूमेंट्री , एनीमेशन , फीचर , रीजनल , राजस्थानी फिल्म एवं म्यूजिक एल्बम को प्रदर्शित किया जाएगा , साथ ही टॉक शो, वर्क शॉप, प्रदर्शनी एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किये जायेंगे. फ़ेस्टिवल की ज्यादा जानकारी एवं फिल्मो को सबमिट, फ़िल्म फेस्टिवल की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट रिफ जयपुर डॉट ओआरजी ( www.riffjaipur.org) पर और फ़िल्मफ्रीवे द्वारा भी की जा सकती है. फ़िल्म सबमिट करने की आखरी डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 है.