“हैलोवीन थीम में सजा महिला उद्यमियों का मिलन समारोह”
FBS Jaipur Women Forum ने महिला सशक्तिकरण और नेटवर्किंग को दी नई उड़ान
Ananya soch: Halloween themed program
अनन्य सोच। महिला सशक्तिकरण और नेटवर्किंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से FBS Jaipur Women Forum द्वारा हैलोवीन थीम आधारित महिला उद्यमी मिलन समारोह का आयोजन जेएलएन मार्ग स्थित युनियरा में किया गया. कार्यक्रम की फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया कि इस अनोखे आयोजन में शहर की 70 से अधिक महिला उद्यमियों ने भाग लिया और अपने अनुभवों व व्यवसायिक विचारों को साझा किया.
कार्यक्रम की शुरुआत रोचक परिचय सत्र से हुई, जिसके बाद लर्न ओ’क्लॉक की ऋचा लश्कर्य द्वारा हैलोवीन थीम पर फेस पेंटिंग गतिविधि ने समां बाँध दिया। साथ ही DIY ट्रे सजावट गतिविधि में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की. रिलीफ डेंटल केयर की डॉ. निधान मदान ने डेंटल केयर और ब्यूटीफिकेशन पर जानकारी दी, जबकि प्रियल गर्ग ने पॉडकास्टिंग के फायदों पर सत्र लिया.
कमिटी मेंबर्स प्राची खंडेलवाल, तरंग अग्रवाल और अक्षिता गर्ग ने स्थानीय महिला उद्यमियों को मंच प्रदान किया, जिनमें मेघा आकर, रितिका राजावत, आयुषी दीवान, सिमरन भटनागर और खुशबू मित्तल ने अपने उत्पादों और कलाकृतियों का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम में तोषी दंगायच, संजना सोमानी, प्रतिष्ठा पाबूवाल, ऋचा खंडेलवाल और कीर्ति जैन सहित कई महिलाओं ने सहभागिता की। समापन पर प्रतिभागियों ने भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता की कामना की, जो महिला उद्यमियों के लिए प्रेरणा और सहयोग का नया मंच साबित हों.