‘कविता कृष्णमूर्ति नाइट’ में गूंजे सुरों के साज, संगीत की सुरमयी शाम ने जयपुर को किया मंत्रमुग्ध
Ananya soch: Melodies resonated at the Kavita Krishnamurthy Night; the melodious evening of music mesmerized Jaipur
अनन्य सोच। सृजन द स्पार्क जयपुर चैप्टर की ओर से शनिवार शाम बिड़ला सभागार में आयोजित ‘अ मेलोडियस इवनिंग विद कविता कृष्णमूर्ति’ ने संगीत प्रेमियों को एक अविस्मरणीय अनुभव दिया. जब पद्मश्री गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने ‘प्यार हुआ छुपके से’, ‘हवा-हवाई’, ‘आज मैं ऊपर आसमां नीचे’ जैसे सदाबहार गीत गुनगुनाए, तो सभागार में मौजूद हर श्रोता उनके साथ सुरों की दुनिया में खो गया.
कार्यक्रम में उनके साथ गायक चेतन राणा ने संगत की, जबकि जयपुर की युवा प्रतिभाएं — वायलिनिस्ट उद्दव खंडेलवाल, गायिका हिमांगी छाबड़ा और तालवादक हिरन परदल — ने अपनी दमदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को नई ऊर्जा दी.
इस अवसर पर भारतीय संगीत के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान के लिए पद्मविभूषण डॉ. एल. सुब्रमण्यम को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा जब उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में सृजन द स्पार्क जयपुर के मुख्य संरक्षक पूर्व आईपीएस प्रसन्ना खमेसरा, चेयरमैन राजेश नवलखा, अध्यक्ष सुरेश ढड्ढा, सचिव राजीव नागौरी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन में विशेष सहयोग जयपुर के उद्यमी विनय चोरड़िया द्वारा दिया गया.
सृजन – द स्पार्क भारतीय संगीत और संस्कृति को वैश्विक मंच देने वाला एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसके चैप्टर भारत के साथ-साथ यूके, कनाडा और अमेरिका में भी सक्रिय हैं. अब तक यह 400 से अधिक फेसबुक लाइव कार्यक्रमों के माध्यम से प्रसिद्ध कलाकारों और नवोदित प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर चुका है.
जयपुर में आयोजित यह संगीतमयी शाम सृजन द स्पार्क की उस परंपरा का जीवंत उदाहरण रही, जहां भारतीय संगीत, संस्कृति और नई पीढ़ी के सुर एक साथ झंकारते हैं.