राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल — 67 RAS अधिकारियों के तबादले, कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव
Ananya soch: Major administrative reshuffle in Rajasthan – 67 RAS officers transferred, several key positions changed
अनन्य सोच। 67 RAS officers transferred: राजस्थान सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 67 अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस व्यापक बदलाव में कई विभागों के प्रमुख पदों पर अधिकारियों की नई नियुक्ति की गई है.
सूत्रों के अनुसार, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव पद सहित कई अहम जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में गति लाना और विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करना है.
यह फेरबदल राज्य की नौकरशाही में नई ऊर्जा और संतुलन लाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि आगामी महीनों में विकास कार्यों की गति बढ़ाने और जनता से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत पदभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए हैं.