हास्य सम्राट सतीश शाह का निधन — बॉलीवुड और टीवी जगत में छाया शोक
Ananya soch: Comedy legend Satish Shah passes away - Bollywood and TV world mourns
अनन्य सोच। Comedy legend Satish Shah passes away: भारतीय सिनेमा और टेलीविजन जगत के दिग्गज हास्य कलाकार सतीश शाह का आज दोपहर लगभग 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे और लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके मैनेजर ने बताया कि वे घर पर अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर (रविवार) को किया जाएगा.
25 जून 1951 को गुजरात के मांडवी में जन्मे सतीश शाह ने सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज से स्नातक और एफटीआईआई पुणे (Film and Television Institute of India) से अभिनय की शिक्षा ली थी. बचपन से खेलों में रुचि रखने वाले शाह का रुझान बाद में अभिनय की ओर हुआ. उन्होंने 1978 में फिल्म अजीब दास्तां से करियर की शुरुआत की और चार दशकों से अधिक समय तक 250 से ज्यादा फिल्मों और अनेक टीवी शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
उनका सबसे लोकप्रिय किरदार रहा ‘इंद्रवदन साराभाई’ टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई (2004-2006) में — एक व्यंग्यपूर्ण, मज़ाकिया पिता का रोल जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. जाने भी दो यारो (1983) में कमिश्नर डी’मेलो, और ये जो है ज़िंदगी (1984) में 55 अलग-अलग किरदार निभाकर उन्होंने अपने बहुमुखी अभिनय का परिचय दिया. इसके अलावा उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, हम साथ-साथ हैं, कल हो ना हो, मैं हूं ना, ओम शांति ओम और फना जैसी हिट फिल्मों में भी यादगार भूमिकाएं निभाईं.
साल 2015 में सतीश शाह को FTII सोसाइटी का सदस्य नियुक्त किया गया था. उनके निधन से फिल्म जगत में गहरा शोक छा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सतीश शाह जी ने चार दशकों तक करोड़ों लोगों को हंसाया और खुशियां दीं.” वहीं गृहमंत्री अमित शाह, जॉनी लीवर, करण जौहर, फराह खान और अशोक पंडित सहित कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सोशल मीडिया पर #SatishShah ट्रेंड कर रहा है. प्रशंसक साराभाई वर्सेज साराभाई के क्लासिक संवादों को साझा करते हुए उन्हें याद कर रहे हैं.